इस वजह से निर्माता Pahlaj Nihalani को पंसद नहीं था Chunky Panday का नाम By Asna Zaidi 26 Jun 2023 | एडिट 26 Jun 2023 06:18 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Chunky Panday: चंकी पांडे (Chunky Panday) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. 80 के दशक में फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत करने वाले चंकी अब तक गंभीर से लेकर कॉमेडी किरदार निभा चुके हैं. चंकी पांडे ने अपनी पसंद की फिल्मों और अभिनय से इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है. एक्टर ने हाल ही में इस कहानी का खुलासा किया कि उन्हें अपना अजीब सा लगने वाला नाम कैसे मिला और यह तब का है जब वह एक बच्चे थे. इस वजह से पहलाज निहलानी बदलना चाहते थे चंकी पांडे का नाम आपको बता दें एक फूड चैट शो के एक एपिसोड में चंकी पांडे ने बताया कि "मेरा असली नाम सुयश पांडे है. मेरे स्कूल के सभी दोस्त मुझे इसी नाम से जानते हैं. हालांकि, जब मैं नौ महीने का था तब मेरा नाम चंकी रखा गया क्योंकि मैं उस समय थोड़ा 'गोलू' था. मेरी नानी हीरा ने मेरा नाम चंकी रखा और तभी से यह नाम मेरे साथ जुड़ा हुआ है". वहीं चंकी पांडे ने फूड चैट शो में यह भी बताया कि जब उन्हें 1987 में पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) द्वारा फिल्म में ब्रेक मिला तो उन्हें मेरा नाम चंकी समझ नहीं आया और वह सुयश को भी नहीं जानते थे. चूंकि पहलाज ने ही गोविंदा को लॉन्च किया था , इसलिए वह चाहते थे कि चंकी का भी ऐसा ही नाम हो, जिसे लोग समझ सकें. उनके नए नामों के विकल्प "चंद्रमुखी (Chandramukhi) और चंद्रात्मा" (Chandraatma) थे. इस सीरीज में नजर आए थे चंकी पांडे वहीं चंकी पांडे को ये नाम पसंद नहीं आए, लेकिन उन्होंने पहलाज निहलानी से कहा कि चूंकि वह उन्हें लॉन्च कर रहे हैं, इसलिए वह उन्हें कुछ भी बुला सकते हैं. इसके बाद चंकी पांडे ने बताया कि पहलाज निहलानी ने अपने बच्चों से पूछा और उन्हें चंकी पसंद आ गए. चंकी पांडे ने 1987 में मल्टी-स्टारर 'आग ही आग' से अपनी बड़ी शुरुआत की. उन्हें आखिरी बार 'पॉप कौन?' सीरीज में देखा गया था. #ananya pandey #latest hindi news #Ananya Panday #Chunky Panday #Chunky Pandey #Chunkey Pandey #chunky panday news #chunky panday name secret #chunky panday name #chunky pandey movies #chunky panday interview #chunky pandey daughter #chunky panday movies #chunky panday family #chunky pandey comedy scenes #chunky pandey wife #chunky pandey interview #chunky pandey comedy movies #chunky panday daughter #chunky panday net worth #chunky pandey birthday #chunky pandey house #chunky pandey songs #chunky pandey biography #chunky pandey lifestyle हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article