इन दिनों बॉलीवुड के बाजीराव यानि रणवीर सिंह कपिल देव की बायोपिक फिल्म 83 के लिए जमकर मेहनत रहे हैं. 1983 में भारत ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. जिसमे क्रिकेटर कपिल देव की अहम भूमिका थी. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे है. रणवीर खास इस फिल्म के लिए क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं ताकि किरदार रियल लगे.
लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक अहम खबर हम आपको बताने जा रहे है जो रणवीर सिंह से जुड़ी है आपको बता दें की इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार के लिए पहली पसंद नही थे. जी हाँ इस फिल्म में कपिल देव का किरदार रणदीप हुड्डा निभाने वाले थे. जी हाँ यह रोल रणवीर सिंह से पहले रणदीप हुड्डा को ऑफर हुआ था. यह तब मुमकिन था जब फिल्म का निर्देशन संजय पूरण सिंह करने वाले थे.
इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा का लुक टेस्ट भी कर लिया गया था. लेकिन बात नही बनी और इसके डायरेक्शन का जिम्मा कबीर खान को मिला और रणवीर के हिस्से यह रोल आ गया. वैसे इससे पहले क्रिकेट पर जितनी फ़िल्में बनी है सब हिट हुई है. अब जब बात फिल्म में रणवीर सिंह की है तो फ्लॉप होने का सवाल ही नहीं होता. इन दिनों रणवीर सिंह कपिल देव के काफी समयबिता रहे हैं ताकि वो उनसे उनकी बॉलिंग का अंदाज और स्टाइल सीख सकें.