/mayapuri/media/post_banners/2195706158cc27306655f01dc06067482a6fe5001a7da8acf4851d20703e038a.jpg)
हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला थोरेन अकसर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती और उनके हॉट फिगर को भी लोग काफी पसंद करते हैं।
टॉपलेस फोटोशूट
हाल ही में बेला ने अपना एक टॉपलेस फोटोशूट करवाया है। जिसमें वह टॉपलेस होकर हाथों से अपने प्राइवेट पार्टस ढक रही हैं। यह तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और कैप्शन दिया - 'आई लव यू'।
अकसर शेयर करती है तस्वीरें
ऐसा पहली बार नहीं है की उन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर कर के इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती हैं।
करियर की शुरुआत
बता दें की बेला का जन्म 1997 में ब्रिटेन के फ्लोरिडा में हुआ था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड मॉडल से की थी। और उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म 'स्टक ऑन यू' से की थी। बेला ने फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी सीरिज में भी काम किया हैं और उन्हें उनकी अच्छी एक्टिंग के लिए यंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है। उनका पहला सोलो एलबम 'वॉच मी' 21 जून को रिलीज हुआ था। जिसके रिलीज होते ही बेला ने लोगों के दिल में अपने लिए एक अलग ही जगह बना ली थी। उनका यह एलबम बिलबोर्ड हॉट 100 की लिस्ट में भी शामिल हुआ था।