/mayapuri/media/post_banners/b3750d3d4dcfce4743819b3d4312456d72924ca2ea582903975226c63b202c7f.jpeg)
कोरोना महामारी के कारण कई फिल्मों की रिलीज डेट को पोस्टपोंड कर दिया गया। अब एक बार फिर से फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा की जा रही है।
अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म Bell Bottom की नई रिलीज डेट आ चुकी है। फ़िल्म 27 जुलाई को वर्ल्डवाइड थिएटर रिलीज किया जाएगा। इस फ़िल्म में अक्षय का किरदार एक raw एजेंट का होगा। अक्षय के अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी, वाणी कपूर, लारा दत्ता, अनिरुद्ध दवे भी नज़र आने वाले हैं।
फ़िल्म के रिलीज डेट की जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने ट्वीट किया- 'कनफर्म्ड, अक्षय कुमार की bell bottom थिएटर में रिलीज किया जाएगा। फ़िल्म में अक्षय का किरदार एक raw एजेंट का है जो 27 जुलाई को रिलीज होगी। directed by रंजीत एम तिवारी।'
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फ़िल्म के उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी। साथ ही वो फ़िल्म अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और रक्षा बंधन में नज़र आएंगे।
साथ ही वो जैकलिन फर्नांडीस और नुसरत भरुचा के साथ फ़िल्म राम सेतु में दिखेंगे।
?s=08