/mayapuri/media/post_banners/aea1c1cdc257b405dc7fb98175bc588981e905c612374845f25d6756413359c3.jpg)
बांग्ला एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां लोकसभा चुनाव और अपनी शादी को लेकर पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में हैं। इन दिनों नुसरत अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर हनीमून पर गईं हैं। उन्होंने अपने हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं। नुसरत इन तस्वीरों में वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आ रही हैं।
शादी के 2 महीने बाद नुसरत, पति निखिल जैन के साथ हनीमून पर हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हनीमून लोकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। लंबे समय के बाद नुसरत वेस्टर्न ड्रेस में नजर आई हैं।
बता दें कि नुसरत जहां ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जवाब देते हुए ट्वीट किया था- 'मैं पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं, जो जाति, धर्म और पंथ की सीमाओं से परे है। जहां तक मेरी बात है तो मैं सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करती हूं। मैं अब भी मुस्लिम हूं। उन लोगों को इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए कि मैं क्या पहनूं और क्या नहीं। आपका विश्वास पहनावे से परे होता है। सभी धर्मों के मूल्यवान सिद्धांतों में विश्वास करने और उन्हें मानना कहीं ज्यादा बड़ी बात है।'