/mayapuri/media/post_banners/cad6aab9abde24f65433b56760550bd3c534dffe030daaf10c0164f3048861fc.jpg)
टीएमसी की नवनिर्वाचित सांसद और बंगाली फिल्म ऐक्ट्रेस नुसरत जहां ने तुर्की के बोडरम में कोलकाता के मशहूर कपड़ा व्यवसायी निखिल जैन के साथ शादी कर ली है। शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई।
दोनों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शादी में शरीक हुए। शादी से पहले ही वह तुर्की के दक्षिणी एजियन तट पर स्थित मुगला प्रांत के पोर्ट टाउन पहुंच गए थे। नुसरत के माता-पिता और अन्य करीबी रिश्तेदार उनके साथ 16 जून को रवाना हुए थे।
नुसरत ने शादी के मौके पर मशहूर फैशन डिजायनर सब्यसाची मुखर्जी का लंहगा पहना था। वहीं निखिल ने भी सब्यसाची की डिजायन की हुई शेरवानी पहनी थी।
नुसरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। बंगाली अभिनेत्री और जाधवपुर से सांसद मिमि चक्रवर्ती जो नुसरत की दोस्त हैं वह भी शादी में शरीक हुईं।
29 साल की नुसरत निखिल के कपड़ा श्रृंखला का चेहरा रही हैं। हालांकि दोनों का परिचय पिछले साल ही हुआ। नुसरत जहां ने साल 2010 में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतकर अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी।
2019 के लोकसभा चुनाव में वह टीएमसी के टिकट पर बशीरघाट सीट से मैदान में उतरीं और जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार सायंतन बसु को साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया।