'बेशर्म रंग' गाने को लेकर Mukesh Khanna ने दी प्रतिक्रिया

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Mukesh Khanna

Pathaan Saffron Bikini Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) स्टारर 'पठान' (Pathaan) का पहला गाना 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) जब से रिलीज हुआ है, तब से यह कई विवादों में घिर गया है. इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं. दीपिका ने इस गाने में भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, फिल्म को इसके लिए विरोध (Pathaan Saffron Bikini Controversy) का सामना करना पड़ रहा है. इस गाने को देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस गाने को सेंसर बोर्ड से पास नहीं होना चाहिए था. अब अब इस क्लब में एक नई एंट्री हुई है जिसने गाने पर आपत्ति जताई है. मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) जो अभी भी 'शक्तिमान' के रूप में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने  'पठान' का पहला गाना 'बेशर्म रंग' की आलोचना की है.

 

 


 

सेंसर बोर्ड को पास नहीं करने चाहिए ये गाने

'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) गाने के बारे में बात करते हुए मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा, "आज के बच्चे टीवी और फिल्में देखकर बड़े हो रहे हैं. इसलिए सेंसर बोर्ड को ऐसे गानों को पास नहीं करना चाहिए. हमारा देश ऐसे गाने लाने वाला स्पेन नहीं बन गया है. सेंसर बोर्ड गाने को ऐसे क्यों पास करता है". मुकेश खन्ना ने आगे कहा, "क्या इस गाने को बनाने वाले को नहीं पता कि भगवा रंग एक धर्म और समुदाय के लिए बहुत मायने रखता है. यह रंग बहुत ही संवेदनशील होता है. हम इसे भगवा कहते हैं, जो शिवसेना के झंडे में भी है और हमारे RSS में भी है. अगर उन्हें ये पता है तो ये गाना बनाने वाले ने क्या सोचा होगा".

 स्वरा भास्कर फिल्म पठान का पक्ष

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस विवाद में स्वरा भास्कर भी कूद पड़ी हैं. स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से.अगर आपके पास फुर्सत होती अभिनेत्रियों के कपड़े देखने की, तो क्या पता आप कुछ काम कर लेते?" इसके साथ ही स्वरा भास्कर ने फिल्म पठान के विवादित गाने की एक तस्वीर भी शेयर की. आपको बता दें कि स्वरा भास्कर का यह ट्वीट मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग में एक्ट्रेस के कपड़ों को लेकर बयान दिया था. 


नरोत्तम मिश्रा ने 'बेशर्म रंग' को लेकर कही ये बात

इससे पहले बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था, 'बेशर्म रंग भ्रष्ट मानसिकता दिखाता है.' उन्होंने यह भी कहा कि 'पठान' को मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड ने भी गाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं और वे फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. बता दें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है.

Latest Stories