Besharam Rang controversy: भगवा बिकनी के बायकॉट पर बोले Siddharth Anand, कहा- 'हम डरे नहीं थे'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
siddharth Anand

Besharam Rang controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'पठान' (Pathaan) ने रिलीज से पहले काफी सुर्खियां बटोरी थी जिसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया वहीं. फिल्म 'पठान' (Pathaan) के गाने  बेशर्म रंग (Besharam Rang) में दीपिका पादुकोण की ऑरेंज कलर की बिकिनी और फिल्म के नाम को लेकर विवाद हो गया है.फिल्म की रिलीज से पहले धमकियों, आलोचनाओं और बायकॉट के आह्वान के बावजूद दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान दोनों चुप रहे. फिल्म के निर्माताओं, यश राज फिल्म्स ने भी बायकॉट पर प्रतिक्रिया देने से परहेज किया. इन सबके बीच अब पठान  निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने पहली बार फिल्म की रिलीज से पहले आलोचना के बारे में बात की.

सिद्धार्थ आनंद ने बायकॉट को लेकर कहीं ये बात

नए इंटरव्यू के दौरान निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने 'पठान' (Pathaan) में भगवा बिकनी पर बात करते हुए कहा कि  "फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था', इसलिए कलाकार और चालक दल 'डरे नहीं' थे". इसके साथ उन्होंने कहा कि, "हम डरे हुए नहीं थे. हम जानते थे कि हमारी फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था. जब हम स्पेन में थे तो मैंने उस कॉस्ट्यूम को रैंडमली चुना था. हमने कभी इस पर बहुत अधिक विचार नहीं किया. रंग अच्छा लग रहा था. धूप थी, घास हरी थी और पानी नीला था और नारंगी रंग अच्छा लग रहा था. हमने सोचा कि जब दर्शक इसे देखेंगे तो वे समझेंगे कि हमारा इरादा गलत नहीं था".

बॉक्स ऑफिस पर पठान ने किया शानदार कलेक्शन

फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी नजर आए. इस फिल्म को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था. वहीं तब से अब तक की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बनकर बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.

Latest Stories