National Film Awards 2023: Kriti Sanon ने मिमी के सह-कलाकार Pankaj Tripathi को दी जीत की बधाई

author-image
By Asna Zaidi
New Update
National Film Awards 2023: Kriti Sanon ने मिमी के सह-कलाकार Pankaj Tripathi को दी जीत की बधाई

National Film Awards 2023: नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 (National Film Awards 2023) के विजेताओं की घोषणा 24 अगस्त 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई. कोविड-19 महामारी के कारण अवॉर्ड्स में 2 साल की देरी हुई. 69वें नेशनल अवॉर्ड्स में फीचर फिल्मों की श्रेणी में, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को फिल्म 'मिमी' (Mimi) में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट सहायक एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon), जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया हैं. वहीं इस खुशी के मौके पर कृति सेनन ने अपने सह-कलाकार पंकज त्रिपाठी को बधाई दी हैं.

कृति सेनन ने पंकज त्रिपाठी को दी अवॉर्ड मिलने की बधाई

बता दें पंकज त्रिपाठी ने फिल्म मिमी के लिए बेस्ट सहायक एक्टर का खिताब जीता जोकि साल 2021 में ओटीटी पर रिलीज हुई थी. वहीं कृति सेनन ने अपनी खुशी व्यक्त करने और पंकज त्रिपाठी को बधाई देने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया. कृति ने अपनी फिल्म से पर्दे के पीछे का एक सीन शेयर किया और लिखा, “मेरे पसंदीदा @pankajtripathi सर को बधाई!! आपके पिता को बहुत गर्व होगा".

पंकज त्रिपाठी ने की अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर

इसके साथ-साथ पंकज त्रिपाठी ने अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “भावना बहुत मिश्रित है. मुझे जीवन में बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति हुई, मेरे पिता का निधन हो गया. वो मेरी जर्नी को देखकर बहुत खुश होते थे. उनके मूल्यों, नैतिकता और सिद्धांतों ने मुझे एक अभिनेता और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद की. हालांकि वह शारीरिक रूप से यहां नहीं हैं, लेकिन मैं उन्हें अपने आसपास और उनकी उपस्थिति को महसूस कर सकता हूं. आज वह सचमुच बहुत खुश होता. आज मेरे पास जो कुछ भी है वह उन्हीं के आशीर्वाद के कारण है”.

मिली में कृति सेनन बनती हैं सरोगेट मां

बता दें मिमी 2021 हिंदी भाषा की भारतीय कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. यह लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित है. इसमें कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं, जो एक विदेशी जोड़े के लिए सरोगेट मां बनने के लिए सहमत होती हैं. पंकज त्रिपाठी, साई ताम्हणकर, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक सहायक भूमिकाओं में दिखाई देते हैं.

Latest Stories