/mayapuri/media/post_banners/cc1a9573af1c0ac90e22b2c282fb627ddc0eae057ddbb5b5d02110d077da1a84.jpg)
कुछ ही समय पहले फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। अब दुबारा उनका टेस्ट किया गया है और उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है।
संजय लीला भंसाली के कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को लग रहा था कि भंसाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे। लेकिन भंसाली ने फिल्म की शूटिंग करने से इंकार कर दिया है।
दरअसल खबर की मानें तो भंसाली का कहना है कि उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है लेकिन उनका क्वारंटाइन पीरियड अबतक खत्म नहीं हुआ है। जब तक वो खत्म नहीं होता न ही वो फिल्म की शूटिंग करेंगे और न ही अपनी माँ से मिलेंगे।
आपको बता दें जब भंसाली के कोरोना पोजिटिव होने की खबर आई थी तो उनकी अपकमिंग फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन वो नेगेटिव आया।
बात करें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की तो इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म 30 जुलाई को रिलीज की जाएगी।
इस फिल्म के अलावा आलिया, अजय देवगन के साथ राजामौली की फिल्म आरआरआर में भी नजर आएंगी जो 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी।