Advertisment

छत्तीसगढ़ से मुंबई बॉलीवुड में धमाल मचाने और अपना शानदार टैलेंट लेकर आ रहे है Bharat Kesharwani

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
छत्तीसगढ़ से मुंबई बॉलीवुड में धमाल मचाने और अपना शानदार टैलेंट लेकर आ रहे है Bharat Kesharwani

छत्तीसगढ़ का एक टैलेंटेड लड़का जो अभिनय, डांस और अपने शानदार परफॉर्मन्स से सभी का दिल जीत रहा है. अब वह जल्द ही बॉलीवुड में भी अपना कदम रखने को तैयार है. जी हाँ हम बात कर रहे है भारत केशरवानी की. भारत छत्तीसगढ़ का एक जाना-पहचाना नाम है. उनके अभिनय और डांस को दर्शक काफी पसंद करते है. भारत काफी मल्टीटैलेंट भी है जो एक हीरो के साथ हीरोइन की अदाओं को निभाने में भी माहिर है. 

भारत ने कई गाने किया है उनका हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना 'दिल डूबा डूबा' को काफी पसंद किया गया. इस गाने में उनके डांस की काफी तारीफ़ की गई. वही अब भारत छत्तीसगढ़ से निकलकर मुंबई आ रहे है. सपनो की नगरी मुंबई में भारत अपना सपना पूरा करने के इरादे से जल्द आने वाले है. जिस तरह कई टैलेंटेड लोग फिल्म इंडस्ट्री में अपना सपना पूरा करने के इरादे से मुंबई नगरी आते है उसी प्रकार भारत भी जल्द मुंबई अपना सपना पूरा करने आ रहे है. 

भारत मुंबई आकर कई बड़े और अच्छे प्रोडक्शन हाउस में अपना ऑडिशन देंगे. और एक खास मौके की तलाश करेंगे. क्योंकि उनके सपने काफी बड़े है और उसे पूरा करना का जज्बा भी उनमे है. भारत के सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत कितने मेहनती और टैलेंटेड है. अभिनय में अपना कदम रख चुके भारत को अब एक खास मौके की तलाश है.

Advertisment
Latest Stories