Karan Johar की फिल्म में कैमियो करेंगे Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa to do a cameo in Ranveer Singh and Alia Bhatt starrer Rocky aur Rani ki Prem Kahani

Bharti Haarsh Cameo In Ranveer-Alia Film: भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) अपने अपकमिंग रियलिटी गेम शो बज़ (buzz) को लेकर चर्चा में हैं, जिसे आदित्य नारायण होस्ट करेंगे. हालांकि, उनके बारे में केवल यही एक खबर नहीं है जो सुर्खियों में है. अब भारती सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में कैमियो (Bharti Haarsh Cameo In Ranveer-Alia Film) किया है .

भारती और हर्ष करण जौहर की फिल्म में आएंगे नजर

समाचार पोर्टल से बात करते हुए भारती ने शेयर किया कि उन्हें एक दिन करण जौहर (Karan Johar) की टीम से एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बीच में एक विज्ञापन है और उन्होंने कैमियो उपस्थिति के लिए उनसे और हर्ष से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि उस दौरान सेट पर श्रद्धा आर्या भी मौजूद थीं. इसके साथ ही भारती ने कहा कि करण जौहर के साथ काम करना मजेदार था. बता दें भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने 3 दिसंबर, 2017 को शादी की थी. जिसके बाद इस कपल ने 3 अप्रैल, 2022 को एक बेटे का स्वागत किया. भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने उनका नाम 'गोला' रखा और उनका असली नाम लक्ष्य है.

करण जौहर की फिल्म में इन सितारों का होगा कैमियो

करण जौहर की रोमांटिक फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर रॉकी खतुरिया की भूमिका निभाते नजर आएंगे जबकि आलिया रानी चटर्जी की भूमिका निभाएंगी.  दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी, शाश्वत चटर्जी, आलिया और रणवीर ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस फिल्म में श्रद्धा आर्या और अर्जुन बिजलानी जैसे टीवी सेलेब्स भी कैमियो रोल करते नजर आएंगे. 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में उतरेगी.

Latest Stories