'नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने की खुशी में Bharti Singh के बेटे ने ऐसे मनाया जश्न, शेयर की वीडियो By Asna Zaidi 14 Mar 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Gola Dance on Naatu Naatu: फिल्म इंडस्ट्री में सबसे प्रतिष्ठित समारोह माने जाने वाले 95वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह का समापन 13 मार्च 2023 को हुआ. ऑस्कर 2023 के लिए फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ था. यह अवॉर्ड आरआरआर ने उनके नाम पर दिया है. 'नाटू नाटू' के जीतने की खुशी में हर कोई अपने तरीके से बधाई दे रहा हैं. इसी तरह भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने बेटे गोले का सॉन्ग 'नाटू नाटू' पर डांस (Gola Dance on Naatu Naatu) करते हुए एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है. भारती ने शेयर किया गोले का वीडियो (Gola Dance on Naatu Naatu) View this post on Instagram A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) आपको बता दें कि भारती सिंह का बेटा लक्ष्य अब लोकप्रिय सितारों में से एक है. केवल 11 महीने का लक्ष्य हमेशा अपनी मासूमियत से सबका ध्यान खींचता है. अब वह 'नाटू नाटू' गाने का लुत्फ उठाते (Bharti Singh Son Dance on Naatu-Naatu) नजर आ रहे हैं. उनका वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. वहीं भारती ने लक्ष्य का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह 'नाटू नाटू' सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही भारती सिंग ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "जब गोला को पता चला कि 'द एलीफैंट व्हिस्परर्स' और 'आरआरआर' ने ऑस्कर जीता है तो वह खुश हो गया". भारती सिंह द्वारा शेयर किए के वीडियो पर फैंल के साथ-साथ सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए हैं. एक्ट्रेस गौहर खान ने कमेंट कर लिखा, 'माशा अल्लाह! मीठी पैटूटी! ऊपर वाला हर चीज से सुरक्षित रहे.' राजीव आदित्य ने लिखा, 'वो बहुत क्यूट हैं'. फिल्म आरआरआर को मिली बड़ी सफलता 'Naatu Naatu' from 'RRR' wins the Oscar for Best Original Song! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/tLDCh6zwmn— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023 बता दें कि 12 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन किया गया था. इस 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने अवॉर्ड जीता, साथ ही शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने विश्व स्तर पर अच्छी सफलता हासिल की है. बीते दिनों फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिला था. #Oscar #Naatu Naatu Song #Junior NTR Naatu Naatu Song #RRR #Naatu Naatu #Bharti Singh Instagram #Ramcharan Naatu Naatu Song #SS Rajamouli Movie RRR #Ram Charan #Bharti Singh Video #Bharti Singh SON Dance On Naatu Naatu #Bharti Singh SON Golle #Junior NTR #Bharti Singh SON #Bharti Singh हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article