Bharti Singh के बेटे 'Gola' ने हाथ जोड़ते हुए पैपराजी को कहा 'जय श्री कृष्णा' वीडियो हुआ वायरल By Asna Zaidi 14 Feb 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Bharti Singh Son Cute Photos Goes Viral: भारती सिंह (Bharti Singh) ने 2017 में टीवी इंडस्ट्री में एक फेमस कॉमेडियन के रूप में हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. भारती सिंह ने पिछले साल अप्रैल 2022 के महीने में एक बच्चे को (Bharti Son Gola) जन्म दिया था. उनका बेटा लक्ष्य अब फेमस सितारों में से एक है. वहीं भारती सिंह अक्सर लक्ष्य के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. ऐसे में अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारती के 'जय श्रीकृष्ण' कहने के बाद लक्ष्य की हरकत(Bhart Singh Son Gola Video) सभी को पसंद है. भारती के बेटे ने जीता सबका दिल आपको बता दें कि भारती को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी लक्ष्य के साथ स्पॉट किया गया. तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. भारती के साथ उनका बेटा लक्ष्य भी था, हमेशा की तरह पैपराजी उनके साथ मस्ती करने लगे. तो एक ने लक्ष्य को अपनी तरफ कर लिया. इस दौरान भारती सिंह का बेटा पैपराजी को हाथ जोड़कर 'जय श्री कृष्णा' का जवाब देता नजर आ रहा है. गोला के अंदाज ने लोगों का दिल लूट लिया. इस हरकत को देखकर सभी हैरान रह गए और उसकी तारीफ करने लगे. दूसरे बच्चे को जन्म देंगी भारती सिंह View this post on Instagram A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla) वहीं इस वीडियो में भारती ने आगे कहा, “लक्ष्य ने सिर्फ दो शब्द सीखे हैं. एक हैं पापा और दूसरे हैं जय श्री कृष्ण. यह कभी मेरा नाम नहीं लेता. अब मैं एक और बच्चे को जन्म दूंगी जो मेरा होगा. क्योंकि ये तो हर्ष का हो गया है. अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर कमेंट करते हुए नेटिजन्स लक्ष्य की काफी तारीफ कर रहे हैं. #Bharti Singh #Entertainment News #Haarsh Limbachiyaa #Bharti Singh SON #Bharti Singh Instagram #Bharti Singh Son New Photos #Bharti Singh Gola Jai Shree Krishna #golla #bharti singh son golaa #bharti singh son video #bharti singh son cute video #laksh singh #bharti singh child #bharti singh son golla first word #Bharti Singh Son Laksh #bharti singh son pics हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article