/mayapuri/media/post_banners/22c00b818d3ac3a89adab8a290d4026bb6e70f4364e60a570aa27831f8331688.jpg)
‘Bhediya’ Teaser Out: वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) के ट्रेलर के रिलीज होने का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही लोग इसके ट्रेलर के आउट होने का इंतजार कर रहे हैं.
तरण आदर्श ने लिखा, "वरुण धवन - कृति सैनन: 'भेडिया' का ट्रेलर 19 अक्टूबर को आएगा... टीम #भेडिया 19 अक्टूबर 2022 को #भेडिया ट्रेलर लॉन्च करेगी, जो इंडस्ट्री में #वरुण धवन के 10 साल के सफर का प्रतीक है. सितारे #वरुण धवन और #KritiSanon. #AmarKaushik द्वारा निर्देशित. #DineshVijan द्वारा निर्मित" 'भेडिया' का टीज़र साझा करते हुए".
VARUN DHAWAN - KRITI SANON: 'BHEDIYA' TRAILER ARRIVES ON 19 OCT... Team #Bhediya will launch #BhediyaTrailer on 19 Oct 2022, which marks #VarunDhawan's 10-year journey in the industry... Stars #VarunDhawan and #KritiSanon... Directed by #AmarKaushik... Produced by #DineshVijan. pic.twitter.com/qYtynyvygY
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2022
फिल्म 'भेडिया' 25 नवंबर 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसका पहला ट्रेलर 18 अक्टूबर 2022 को रिलीज हो रहा है.
बॉलीवुड की सभी खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.