/mayapuri/media/post_banners/cef6294d1a44e53d5eee5659cd7f7f6d0a431fc4cc275e5c1ffae9bc190f6680.jpg)
Bhediya Trailer Out: वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं फिल्म 'भेड़िया' से एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) का फर्स्ट लुक जारी किया गया. इस फिल्म में कृति सेनन जानवरों की डॉक्टर अनिका का किरदार निभा रही हैं. शेयर किए गए फर्स्ट लुक में वह हाथों में इंजेक्शन लिए नजर आ रही हैं. वहीं अब फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर आज 19 अक्टूबर 2022 को रिलीज कर दिया गया हैं.
'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं. भेड़िया के प्रोडक्शन की बात करें तो इसे मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म 'भेड़िया' 3डी और 2डी दोनों में 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी.
नीचे देखिए फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर