/mayapuri/media/post_banners/b032276298cfe671bf82978b7cb62a30b645bb377dc2d37b413c85bb6996b344.jpg)
धीरे धीरे भारतीय सिनेमा ग्लोबलाइज हो रहा है और इसी के साथ ही भारतीय कलाकारों का सम्मान भी बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों विदेश की धरती पर थाईलैंड में रंगारंग अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल अवार्ड का आयोजन किया गया. इस अवार्ड सम्मान समारोह में कई विशिष्ट सम्मान जिन भारतीय कलाकारों को मिले उनमे एक हैं रविन्द्र टुटेजा. टुटेजा पहले फिल्म निर्माता बने फिर अभिनेता. उन्हें यह सम्मान उनकी अदाकारी धारावाहिक 'भावीजी घर पर हैं', 'क्राइम स्टोरीज' आदि के लिए संयुक्त रूप से मिला है. अवार्ड पाकर देश लौटे रवींद्र टुटेजा से बातचीत होती है तो वह शुक्रिया 'मायापुरी' का करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/8f512eaf31c3cec3af4a3417991354074da2033dd9e121bdddf62f9820b3aacf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d9e71a1421f08f338ef92713a5a437a22bee9d90be6a0c2bcc447b9a5e175e01.jpg)
"भाई, याद है मुझे. मेरा पहला इंटरव्यू 'मायापुरी' ने ही छापा था जब मैं अपने शहर कानपुर से मुम्बई फिल्म निर्माता बनने आया था." रवींद्र टुटेजा ने मुम्बई आकर तीन फिल्में बनाया. 'ब्यूटी विद ब्रेन' और 'अपरचित शक्ति' के वह निर्माता हैं और उनकी एक फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. निर्माता के रूप में अनुभव अच्छा नही रहा यही कह सकते हैं." वह एक लंबी सांस लेते हैं."फिर मैंने एक्टर बनने की ठाना, शायद उसी का प्रतिफल है आज मुझे विदेश में वतौर कलाकार ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित होने का मौका मिला है अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड लेकर मैं बहुत खुश हूं."
/mayapuri/media/post_attachments/fc4e3073ae262aadd11a0ebe4ee8d95d8df7dd1c7ec0a738a35baeaea646e746.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0fd5e57d44c50bad812a87bd959d793e73947386731e7a8b8ee65f60f27936ad.png)
रविन्द्र टुटेजा ना सिर्फ अभिनेता के रूप में सम्मानित हुए हैं बल्कि इस समारोह के वे विशेष मेहमान भी थे तथा उनके हाथों सम्मान दिलवाया भी गया है. अपनी अभिनेता बनने की कहानी वे बताते हैं. "मुम्बई में फिल्म इंडस्ट्री में शुरुवात करने के लिए मुझे लगा मैं निर्माता बनकर आरम्भ लूं मैंने राजपाल यादव को मुख्य भूमिका में लेकर एक फिल्म शुरू किया. राजपाल यादव को पहली बार हीरो बनाया, फिल्म थी 'अपरचित शक्ति'. मेरे डायरेक्टर सनी कपूर और दूसरे लोग जो जानते थे कि मैं कानपुर में थियेटर कलाकार था, सबने कहा एक रोल कर लूं. मैंने फिल्म में राजपाल यादव केसाथ इंस्पेक्टर का रोल किया था.सबने कहा मुझे एक्टर ही करना चाहिए. फिल्म अच्छी बनी मगर कोविड के चलते रिलीज प्रॉपर नही हो पाई.बात बनी नहीं. इस बीच मेरे कई मित्र मुझसे धारवाहिक 'भावी जी घर पर हैं' में काम करवा दिए और बार बार मेरे लिए एपिसोडिक रोल निकलते गए. पसंद बन गया मैं सबकी. फिर क्राइम स्टोरीज के बहुत सीरियल्स किये.कुछ भोजपुरी फिल्म किया और एक्टर के रूप में व्यस्त होता गया." वह बताते हैं -" मैं युट्यूबर भी हूं. करीब 200 शार्ट फिल्मों में हीरो और विलेन कर चुका हूं. मिलियन्स में मुझे पसंद करने वाले हैं. ग्लोबल अचीवर्स सम्मान मेरे अंदर के कलाकार के लिए रहा है जो मुझे अभी बहुत कुछ करना है की प्रेरणा दे रहा है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)