/mayapuri/media/post_banners/90ef610efde12a9677c75cc4900608ce33d12ec5d1a324f4c80eba79570a93ee.jpg)
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर और सुपरहॉट एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी अदाओ धमाकेदार डांस से कई लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/60ead0c062e0201ab4c54b36c7fbc3593507e540deeb83d507c0779fa375340d.jpg)
डांसिंग स्किल के लिए जानी जाती एक्ट्रेस रानी चटर्जी का एक और डांस वीडियो आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी उनके गाने पर बेहतरीन डांस कर रही हैं.
यहाँ देखे वीडियो
भोजपुरी दर्शक इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. रानी चटर्जी के इस डांस वीडियो को हजारो व्यूज मिल चुके हैं. वैसे भी रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और नियमित अंतराल पर डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d42848ac1f31b4a07cfa6cd8f3d944bd21eb5a6351d414e6691b0ef428c49fb0.jpg)
रानी चटर्जी के इस डांस वीडियो पर फैन्स कमेंट के जरिए रिएक्शन दे रहे हैं. आम्रपाली दुबे ने उनके वीडियो को शेयर कर लिखा है: 'इसी वजह से ये सबसे अच्छी एक्ट्रेस हैं. रानी चटर्जी ने आग लगा दी.'
/mayapuri/media/post_attachments/5cdbe3bf69a30a608c7443bdb71b9d679f08a54d21ad133b16f5a46b43802f5a.jpg)
बता दें कि रानी चटर्जी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में काम करती हैं. इन्हें मुख्य रूप से इनके भोजपुरी फिल्मों में निभाए गए किरदारों के कारण जाना जाता है. इनके प्रमुख भोजपुरी फिल्मों में ससुरा बड़े पैसा वाला, सीता, देवरा बड़ा सतावेला, और रानी नंबर 786 है.
/mayapuri/media/post_attachments/ff6745596d54300cf6dac7379b0cdecd512d3b74e2ac7ddd9b4946d0507bf5d3.jpg)
रानी चटर्जी का जन्म मुंबई में हुआ और यहीं पर इनका लालन-पालन भी हुआ. साल 2003 में भोजपुरी पारिवारिक नाटक फिल्म ससुरा बड़ा पइसावाला में मनोज तिवारी के साथ अभिनय कर पहली बार फिल्मों में कदम रखा. ये फिल्म काफी सफल रही और कई सारे पुरस्कार जीतने में भी कामयाब रही.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)