New Update
/mayapuri/media/post_banners/e524d4d77aad10a06677b20be7d95f8be827d3a23121a9ef88b6a9d374f32cd4.jpeg)
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू को शानदार अभिनय और भोजीवुड में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें इस वर्ष बेस्ट एक्टर के अवार्ड देकर नवाजा गया है।
यह अवार्ड बीते रात मुम्बई के ठाणे इलाके जीसीसी होटल एंड क्लब में आयोजित ग्रीन सिनेमा अवार्ड में दिया है।सूत्रों के मुताबिक उनको देश से लेकर विदेशो की धरती पर पहले भी कई सारे अलग अलग अवार्ड मिल चुके है।इस अवार्ड पाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए चिंटू ने कहा कि मैं अपने प्यारे दर्शको का कर शुक्रगुजार हूं जो हमेशा से मुझे खूब प्यार देते रहते है मेरी हर फिल्मो को सुपर हिट बनाते है इसका श्रेय सिर्फ दर्शको को जाता है।उन्होंने एक बात और कहा कि यह मेरा अवार्ड नही यह दर्शको का अवार्ड है।
/mayapuri/media/post_attachments/c90c427ff419dfd3099a3f93060343c1419f86d11d1350a1abe4045acd2725b6.jpg)
Latest Stories