भोजपुरी टाइगर्स ने जीता 'बी आई पी एल 3' का ख़िताब By Mayapuri Desk 05 Dec 2018 | एडिट 05 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर भोजपुरी सितारों को एकजुट करने व आपसी सौहार्द बढ़ने के उद्देश्य से प्रवेश लाल यादव द्वारा शुरू की गई भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग यानी बी आई पी एल का तीसरा सीज़न दमन में सम्पन्न हुआ जहाँ विजेता का ख़िताब पिछली बार की तरह इस बार भी कप्तान मनोज तिवारी और ओनर रत्नाकर कुमार की टीम भोजपुरी टाइगर्स ने हासिल किया है। फ़ायनल मुक़ाबले में टाइगर्स ने कप्तान रवि किशन और ओनर मधुवेन्द्र राय की टीम भोजपुरी योद्धा को 38 रनों से पराजित किया। पहले बैटिंग करते हुए टाइगर्ज़ की टीम ने असग़र अली के नाबाद 87 और उदय तिवारी के नाबाद 40 रनों की मदद से निर्धारित पंद्रह ओवर में 171 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी योद्धा की टीम निर्धारित ओवर में मात्र 133 रन ही बना सकी। योद्धा की ओर से आदित्य ओझा ने 42 जबकि निलेश पांडेय ने 32 रन बनाए। टाइगर की ओर से अयाज़ खान ने तीन विकेट चटकाए जबकि कप्तान उदय तिवारी ने 2 खिलाड़ियों को पेवेलियन की राह दिखाई। उदय तिवारी के हरफ़नमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिला जबकि टाइगर्ज़ के ही असग़र अली को मैन ऑफ द सीरीज़ का ख़िताब मिला। अयाज़ खान को बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज़ तो योद्धा के आदित्य ओझा को बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिला। सोनू को बेस्ट फ़िल्डर ऑफ द सीरीज़ का ख़िताब हासिल हुआ। यही नहीं निरहुआ एंटरटेनमेंट की तरफ़ से इन सभी को पच्चीस पच्चीस हज़ार की नक़द राशि और अयाज़ खान को ऑडीओ लैब की तरफ़ से पंद्रह हज़ार की राशि इनाम स्वरूप दी गई। टूर्नामेंट में एस आर के म्यूज़िक की तरफ़ से बाउंड्री लाइन पर लगे उनके बोर्ड पर बॉल मारने वाले खिलाड़ियों को ग्यारह ग्यारह हज़ार की नक़द राशि प्रदान की गई। बी आइ पी एल के समापन समारोह में मौजूद तीनों ही टीम के ब्राण्ड अंबेसडर्स आम्रपाली दुबे, पाखी हेगड़े, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा, स्वीटी छाबड़ा, अनारा गुप्ता, निधि झा, सपना गिल, कनक पांडे, श्यामली श्रीवास्तव, देवो शमिता बनर्जी के अलावा पी आर ओ उदय भगत, तीनों टीम के कोच सहित आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर विजेता टीम के ओनर रत्नाकर कुमार ने अपनी टीम को गोवा ट्रिप का उपहार दिया जबकि योद्धा टीम के ओनर मधुवेन्द्र राय ने बैंकॉक ट्रिप का उपहार दिया। एस आर के म्यूज़िक के रोशन सिंह ने सीज़न 4 में भोजपुरी सुल्तान नाम की नई टीम को शामिल करने की घोषणा की। #Bhojpuri Stars #Bhojpuri News #BIPL Season 3 #Bhojpuri Tigers हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article