/mayapuri/media/post_banners/1ac11c48b5356f567278405dd1950c35d6ee816e83877729f08ec512d3acdf4a.jpg)
भूमि आज बॉलीवुड में उत्कृष्ट अभिनय करने वालें कलाकारों में से एक हैं. वो हमेशा अपना 200% देती हैं किरदार को जीवंत करने के लिए. भूमि ने अपनी पहली फिल्म 'दम लगा के हइशा' के लिए कई किलो वज़न बढ़ाई थी. उनकी बाकी फिल्में जैसे टॉयलेट एक प्रेम कथा,शुभ मंगल सावधान,लस्ट स्टोरिज़ और सोन चिरैया में भी भूमि ने स्क्रीन पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है.
अब उनकी आने वाली फिल्म है 'सांड की आंख' जिसमें वो दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र की शार्पशूटर जोड़ी प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही हैं और उनकी बहन चंद्रो तोमर का किरदार तापसी पन्नु निभा रही है. फिल्म के किरदार हरियाणा से है इसलिए भूमि अपनी किरदार में हरियाणवी एसेंट लाना चाह रही थी और इसके लिए उन्हें अपने घर पर ही मदद मिल गई.
भूमि सेट से अपनी मां के पास जाती थी और उनसे पूरी रात हरियाणवी सीखती थी. हर दिन भूमि अपनी माँ के साथ सेट पर डायलॉग्स पढ़ा करती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि भूमि की मां हरियाणा से हैं. भूमि कहती है कि,' मेरी मां ने सांड की आंख की जर्नी को और भी यादगार बना दिया है.मैं यह किरदार अपनी मां की मदद के बिना नहीं निभा पाती.'
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>