/mayapuri/media/post_banners/3ebf6cc25d13ef1cdf7f904c29356e67cf1f4382fa22a851a3771dbea6de4519.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अकसर अपने हॉट और बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में रहती है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। लोगों को उनका सेक्सी अंदाज बेहद पसंद है।
हाल ही में एक बार फिर भूमि पेडनेकर की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल, भूमि ने फेमिना के स्पेशल इश्यू 'लव एंड सेक्स' के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है। फोटोशूट की तस्वीर भूमि ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीरों में भूमि बेहद सेक्सी अंदाज में नजर आ रही है। उनका किलर लुक लोगों को उनका दीवाना बना देगा। भुमि का बोल्ड अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद रहा है। उनकी तस्वीर पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायर हो गई है।
बता दें की भूमी इन दिनों फिल्म सोन चिड़िया में बिजी है। इसके अलावा वह कार्तिक आर्यन संग फिल्म 'पति पत्नी और वो' में दिखेंगी और विक्की कौशल संग एक हॉरर फिल्म करेंगी।