भूमि पेडणेकर को मिली शाहरुख़ खान के साथ यह बड़ी फिल्म

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
भूमि पेडणेकर को मिली शाहरुख़ खान के साथ यह बड़ी फिल्म

बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों वैसे तो बहुत ही कम फिल्में करने लगे हैं लेकिन उनकी फिल्में हमेशा बहुत बड़ी और खास रहती हैं। वैसे वो जल्द ही फिल्म 'ज़ीरो' में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म है जी काफी चर्चा चल रही है। उस फिल्म का नाम है सैल्यूट जी हाँ  फिल्म 'सैल्यूट' अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक होगी। आमिर खान इसमें लीड रोल निभाने वाले थे लेकिन अपने प्रोजेक्ट्स के चलते उन्होंने फिल्म के लिए शाहरुख को मनाया।

इस फिल्म के लिए मेकर्स ने भूमि पेडनेकर को चुना है

अब जब शाहरुख इसके लिए तैयार हो गए हैं तो फिल्म के लिए लीड हीरोइन नहीं मिल रही। कई बड़ी हीरोइंस ने यह कहकर फिल्म के लिए मना कर दिया कि इसमें फीमेल लीड का कैरेक्टर बड़ा नहीं है। ऐसे में अब मेकर्स ने निराश होकर फीमेल लीड का रोल हटाने का फैसला लिया था। लेकिन अब खबर है कि उन्होंने एक बार फिर कोशिश की है जो शायद सफल भी हो जाए। शाहरुख की इस फिल्म के लिए मेकर्स ने भूमि पेडनेकर को चुना है। उन्होंने भूमि से बात की है और उन्हें जवाब का इंतज़ार है। सूत्रों के अनुसार मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म के बारे में भूमि से चर्चा की। उन्होंने स्क्रिप्ट पर भी बात की।

हालांकि अब तक कुछ तय नहीं हुआ है लेकिन भूमि फिल्म से खुश हैं। वहीं मेकर्स भी लगातार दूसरे ऑप्शंस ढूंढ रहे हैं। फीमेल लीड का इस बायोपिक में कम ही हिस्सा होगा लेकिन यह बहुत अहम होगा। इसलिए ही हर बड़ी हीरोइन इसके लिए मना कर रही है। इंतज़ार करना होगा यह देखने के लिए कि भूमि इस फिल्म की हिरोईन बनती है या नहीं। वहीं शाहरुख खान अक्टूबर से फिल्म की तैयारी शुरू कर देंगे और नवंबर में फिल्म फ्लोर पर जाएगी। 21 दिसंबर को शाहरुख की 'ज़ीरो' रिलीज़ हो रही है। इसलिए यह पूरा महीना शाहरुख फिल्म के प्रमोशन में लगाएंगे। इनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं।

Latest Stories