/mayapuri/media/post_banners/e3fab0a760c7ed75861cc607d2335f96216f74e6017ea11afb12dd787611696b.jpg)
Bhumi Pednekar Latest photoshoot: भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्में ही नहीं उनके लुक्स ने भी हमेशा लोगों का दिल जीता है. आज फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस का नया फोटोशूट चर्चा में है. जिसमें उन्हें डीप-नेक लैवेंडर गाउन पहना हुआ हैं. फैंस को जहां उनका यह लुक पसंद आया.
भूमि पेडनेकर ने शेयर की तस्वीरें
/mayapuri/media/post_attachments/b13b3a63adfc2dd9a0ce60b89f567afbd600ab53baec805924262871b8450f9c.jpg)
भूमि पेडनेकर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका लुक देखकर हर कोई उनका दीवाना हो रहा है. यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.
भूमि पेडनेकर ने पहनी स्टाइलिश ड्रेस
/mayapuri/media/post_attachments/08b59bc8efb01954eeaa851465cc7cb694d8b4f89d6bde0509786ffc2bdd98c2.jpg)
ऐसे में एक्ट्रेस भी अपने फैन्स से जुड़ने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. भूमि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस को उनका लगभग हर दिन एक नया अवतार देखने को मिलता है. इसी के चलते इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की लिस्ट भी लगातार बढ़ती जा रही है. अब एक बार फिर भूमि का लेटेस्ट फोटोशूट फैंस के बीच वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगी स्टाइलिश भूमि पेडनेकर
/mayapuri/media/post_attachments/97c4b729c3ba7bb1ccdbef81e1e4b3c7dbe30f7da5ad895f089379c9a2f48c41.jpg)
आपको बता दें कि भूमि के पास इस समय कई फिल्में लाइन में हैं. फिलहाल वह 'गोविंदा नाम मेरा' टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसके बाद भूमि 'भीड़', 'भक्त', 'द लेडी किलर', 'अफवाह' और 'मेरी पत्नी' के रीमेक में भी नजर आएंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/9cb1732aa6514bd3e049dbb4e6f82ab589c5f5997aec752f54070a755dfc1a48.jpg)
https://www.instagram.com/p/Cl0JR39IWJ-/?utm_source=ig_web_copy_link
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)