/mayapuri/media/post_banners/67c546dd1bbcf5d1b05b7e65d516813cc5ab04cc300d91fac19ffd9519c45be6.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फिल्म 'पति पत्नी और वो' को लेकर काफी बिजी चल रही हैं। लव ट्राएंगल पर बेस्ड इस फिल्म में भूमि के अलावा कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इसी बीच भूमि पेडनेकर ने इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर एक खुलासा किया है। बता दें कि 'पति पत्नी और वो' में भूमि एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रहीं हैं जो बड़े शहर से है और आजकल की एक जवान लड़की है। इस फिल्म में भूमि जिस किरदार को निभा रहीं हैं वह उनके उम्र के भी काफी करीब है।
/mayapuri/media/post_attachments/d7bad0aac555bb4fd6f8adf5815bebb4b4cf501f507fb807ad3247c426675451.jpg)
एक इवेंट के दौरान भूमि ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा- ''पति पत्नी और वो' में मेरा जो किरदार है वो मेरे रियल लाइफ किरदार से काफी मिलता- झूलता है। इस फिल्म में मेरा किरदार कूल लड़की का होगा, जोकि बड़े शहर की रहने वाली होती है। अपने इस किरदार के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। भूमि पेडनेकर ने आगे कहा- अपने रोल के लिए बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं। उसके अंदर एक ऊर्जा है जो हमेशा उसके साथ बनी रहती है। वो एक ऐसी लड़की होती है जोकि काफी महत्वाकांक्षाएं रखती है। वो अपने जीवन में बड़ी चीजें करना चाहती है।'
/mayapuri/media/post_attachments/ac14d7d9198fef7008e07c550992f6f6cc7c7e2ec9f6a368107976d984104682.jpg)
बता दें, इस फिल्म को मुदस्सर अजीज डायरेक्ट कर हैं और इसके निर्माता भूषण कुमार हैं। इसके अलावा भूमि पेडनेकर बहुत जल्द करण जौहर की हॉरर फिल्म 'भूत' में भूमि एक्टर विक्की के नजर आएंगी। इस फिल्म में लीड रोल में विक्की कौशिल दिखाई देंगे। इस फिल्म से पहले भूमि सांड की आंख रिलीज होगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)