Advertisment

ऐसी फिल्म नहीं करूंगी, जहां नायक-नायिका को प्रताड़ित करें- भूमि पेडनेकर

author-image
By Sangya Singh
New Update
ऐसी फिल्म नहीं करूंगी, जहां नायक-नायिका को प्रताड़ित करें- भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपने चार साल के करियर में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। साल 2015 में आई फिल्म दम लगाके हइशा से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली भूमि की सारी फिल्में हिट हुई हैं। इस फिल्म के बाद उन्होंने 2017 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में काम किया है।

इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जो अपने अधिकारों के लिए लड़ती है। इस साल आई फिल्म सांड की आंख में भूमि ने 65 साल की बुजुर्ग महिला का किरदार निभाया है। वह बिल्कुल हटकर रोल मिलने पर जरा भी संकोच महसूस नहीं करती हैं। भूमि ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बाला में डार्क स्किन वाली लड़की का किरदार निभाया है।

भूमि का कहना है कि 'मैं ऐसी फिल्में करने में सहज नहीं हूं, जो स्त्री-विरोधी या महिलाओं के खिलाफ हों। या ऐसी फिल्में जो मेरे नैतिक कंफर्ट से बार हों।' भूमि का कहना है कि उनका काम केवल लोगों का मनोरंजन ही नहीं करता, बल्कि समाज में भी योगदान कर रहा है। वह कहती हैं, 'अगर थिएटर से बाहर निकलने के बाद दर्शक कुछ अच्छा सीखते हैं, तो मुझे खुशी होगी।'

बता दें कि भूमि पेडनेकर जल्द ही पति, पत्नी और वो में भी नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे। ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।

और पढ़ें- अरशद वारसी ने दिया इशारा, आ सकती है ‘इश्किया-3’

ऐसी फिल्म नहीं करूंगी, जहां नायक-नायिका को प्रताड़ित करें- भूमि पेडनेकर मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
ऐसी फिल्म नहीं करूंगी, जहां नायक-नायिका को प्रताड़ित करें- भूमि पेडनेकर अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
ऐसी फिल्म नहीं करूंगी, जहां नायक-नायिका को प्रताड़ित करें- भूमि पेडनेकर आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories