New Update
/mayapuri/media/post_banners/cc301740e97ea5d3ffaccbcd8b2800aba50879effc5d7c7e54d94ca4035035d5.jpg)
‘यशराज फिल्मस’’ में शानू शर्मा के साथ बतौर सहायक कास्टिंग डायरेक्टर काम करते करते अचानक नेशनल अवार्ड जीतने वाली फिल्म ‘‘दम लगा के हाइशा’’से अभिनेत्री बन जाने वाली भूमि पेडनेकर इस फिल्म में काफी मोटी लड़की की भूमिका में नजर आयी थीं। इस फिल्म के बाद उन्होने अपना वजन 33 किलो घटाया और अब वह अक्षय कुमार के साथ ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’’और आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘‘शुभ मंगल सावधान’’में नजर आने वाली हैं। इन सभी फिल्मों में उनके किरदार नॉन ग्लैमरस हैं.मगर उन्हें ग्लैमरस किरदार निभाने से कोई परहेज नहीं है.खुद भूमि पेडनेकर कहती हैं-‘‘जब मुझे कोई बहुत अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी, तो मैं भी ग्लैमरस किरदार निभाउंगी..मैं तो बॉलीवुड की फिल्में देखते हुए ही बड़ी हुई हूं और अभिनेत्री बनने के लिए प्रेरित हुई हूं.’’
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)