भूषण कुमार ने अनाउंस की अपनी अगली फिल्म ‘नेवी डे’, कराची बंदरगाह पर हुए हमले पर होगी आधारित

author-image
By Sangya Singh
भूषण कुमार ने अनाउंस की अपनी अगली फिल्म ‘नेवी डे’, कराची बंदरगाह पर हुए हमले पर होगी आधारित
New Update

विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु के प्रोड्यूसर मिलकर अब एक और फिल्म ला रहे हैं। जो इससे बिल्कुल अलग थीम पर होगी। खबरों के मुताबिक, ये फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान की जंग के दौरान कराची बंदरगाह पर हुए हमले पर आधारित है। फिल्म का टाइटल नेवी डे रखा गया है। फिलहाल, फिल्म की कास्ट फाइनल होने में अभी वक्त है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस नई फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, कि तुम्हारी सुलु के प्रोड्यूसर्स ने अपनी नई फिल्म नेवी डे की घोषणा की। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर किए गए हमले के आधारित होगी। इसे रजनीश घई डायरेक्ट करेंगे, जो भारतीय विज्ञापन इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू होगी।

तरण आदर्श ने एक और ट्वीट कर फिल्म की कास्ट के बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि नेवी डे को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कासबेकर, स्वाति अय्यर चावला और Asylum Films मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। इसकी कास्ट की घोषणा इसी साल बाद में की जाएगी। अब देखना होगा कि नेवी डे जैसी सीरियस सब्जेक्ट पर बनी फिल्म ऑडियंस को कितनी पसंद आती है।

#Bhushan kumar #Tumhari Sulu #upcoming film #Navy Day
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe