फिल्म बाटला हाउस के लिए एक साथ आए भूषण कुमार, निखिल अडवाणी और जॉन अब्राहम By Mayapuri Desk 22 Jul 2018 | एडिट 22 Jul 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर दिल्ली के जामिया नगर में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर से हर कोई वाकिफ हैं। पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में आतंकी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद जैसे दो बड़े आतंकी मारे गए थे। अब फिल्म मेकर निखिल आडवाणी ‘बाटला हाउस एनकाउंटर’ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। अच्छी फिल्म बनाने के लिए हम दिन-रात काम करते हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम हैं, जो लीड रोल में नजर आएंगे। साथ ही वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, मैं निखिल के टैलेंट के बारे में जानता हूं लेकिन उससे भी ज्यादा मैं अपने इरादे के बारे में जानता हूं। ‘सत्यमेव जयते’ से हमारे बीच एक अच्छे रिश्ते की शुरुआत हुई है। अच्छी फिल्म बनाने के लिए हम दिन-रात काम करते हैं। प्रोड्यूसर भूषण कुमार और हमारे स्टूडियो पार्टनर, टी-सीरीज हमारे विजन को समझते हैं, इसीलिए मैं उम्मीद करता हूं कि आगे और भी अच्छी फिल्मों के लिए हमारी ये पार्टनरशिप जारी रहेगी। जॉन ने ये भी कहा कि ‘बाटला हाउस’ बहुत ही धमाकेदार सब्जेक्ट है जो कि संजीव कुमार यादव जी के जीवन पर बेस्ड है जो पुलिस अफसर रहे हैं। लगभग 10 साल पहले दिल्ली के जामिया इलाके के बाटला हाउस में एक ऐसी घटना घटी थी जिसने सबको हिलाकर रख दिया था, ये फिल्म उसी कहानी पर आधारित है। उस घटना को काफी कंट्रोवर्शियल बताया गया था लेकिन हमारी फिल्म संजीव कुमार यादव जी की लाइफ पर बेस्ड है जिनका सिर्फ एक ही धर्म था और वो थी उनकी यूनिफार्म। #Bhushan kumar #batla house #Nikhil Advani #John Abrahm हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article