/mayapuri/media/post_banners/1e9636980e5abbb8a982bd0b6c2b0d41524b2b725434cf00e72df19e30295703.jpg)
टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार इन दिनों अक्षय कुमार से बेहद नाराज चल रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले भूषण कुमार ने अपने पिता पर बायोपिक 'मुगल' बनाने की घोषणा की थी। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार को लीड रोल में लेने का फैसला किया था। लेकिन अब खबर है कि अक्षय इस फिल्म को साइन करने से मना कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, अक्षय को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और फिल्म के लिए उन्हें अपनी फीस भी कम लग रही है। वहीं टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा है कि, वो अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए अक्षय कुमार से भी ज्यादा बड़े स्टार को फाइनल करेंगे।
अक्षय से भी बड़ा स्टार होगा
एक इंटरव्यू में भूषण कुमार ने ये भी बताया कि, 'मेरे पिता की बायोपिक मेरे दिल के बहुत करीब है। ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी घोषणा है'। उन्होंने कहा, 'मैं इसके लिए जल्द ही फाइनल एक्टर का नाम अनाउंस करूंगा और वो अक्षय से भी बड़ा स्टार होगा'।
भूषण कुमार की इस बात से अंदाजा लगया जा रहा है कि अब आमिर खान और सलमान खान में से कोई एक इस फिल्म में गुलशन कुमार का रोल निभा सकता है। खबरों के मुताबिक, भूषण कुमार ने आमिर से फिल्म को प्रोड्यूस करने की बात कही है। वहीं फिल्म में सलमान खान लीड रोल प्ले कर सकते हैं।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>