/mayapuri/media/post_banners/8b4e9c33d831213824802b0107a6396e7bdd6509a0aeb9c0141cc9729bf2448b.jpg)
बिग बॉस के घर बनते बिगड़ते रिश्ते तो देखने को मिलते ही रहते हैं। पर इस घर के ऐसे दो कंटेस्टेंट हैं जिनकी कभी नहीं बनी है और वो कंटेस्टेंट हिना खान और शिल्पा शिंडे हैं। हिना जहां शिल्पा को निचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं वहीं शिल्पा भी उन्हें ज़रा भी भाव नहीं देती हैं। अभी हाल ही के ऐपिसोड में इनकी तगड़ी बहस बिग बॉस के घर नज़र आयी है।
दरअसल अर्शी खान घर में आग लगाने का काम बहुत ही सलिके के साथ करती हैं। अर्शी आराम फरमा रही हिना के पास जाती हैं और उनसे कहती हैं कि शिल्पा खाना बनाते वक्त आरओ का पानी यूज नहीं करतीं बल्कि नल से आने वाले पानी का इस्तेमाल करतीं हैं। इतना सुनते ही हिना भड़क उठीं और बेडरूम से किचन में चलीं आईं, उन्होंने चिल्लाते हुए शिल्पा से कहा कि टैप वॉटर खाने में इस्तेमाल मत कीजिए आप आरओ का पानी यूज करें।
मैं किचन में कोई काम नही करूंगी
इस मुद्दे को इतना बड़ा बनाया कि शिल्पा शिंदे को घर के किचन से ही बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। शिल्पा ने गुस्से में हिना को जवाब देते हुए कहा कि आज के बाद से मैं किचन में कोई काम नहीं करूंगी। किचन का काम हिना खान और अर्शी खान संभाले। वेल बिग बॉस के घर किचन का जिम्मा संभालने वाली शिल्पा को क्या हिना की बद्तमीजी की वजह से किचन से दूर हो जाना चाहिए आप अपने कमेंट्स के जरिये हमें ज़रूर बताये।