/mayapuri/media/post_banners/3cb8ecf9e2fe485f7224e4f517a71755a2d15c8bddc343292e0d747af1ce4ae9.jpg)
ग़ज़ल और भजन गायक अनूप जलोटा जी ने जबसे बिग बॉस के घर के अंदर की हवा क्या ली, उनकी जिंदगी से जुड़ी हर बात और उनकी कही बात मीडिया में तूफान खड़ा कर देती हैं। अपनी शिष्या जसलीन माथरु के साथ उनकी नजदीकियां बिग बॉस में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी और शो की टी आर पी थी सबसे ज्यादा। लेकिन उनके जाते ही शो औंधे मुंह फिसल भी गया।
बस इसी बात पर अनूप जी को पूरा भरोसा हैं कि अगर वो बिग बॉस में बतौर होस्ट के तौर पर बुलाये गए तो शो की टीआरपी डबल हो जाएगी। यानि कि सलमान खान को खुल्लम खुल्ला ये चैलेंज कि उनसे ज्यादा अनूप जलोटा शो को टीआरपी दे सकते हैं। दरअसल, अनूप जलोटा जी कैंसर के लिए जागरूक कैंपेन और संस्था से हमेशा जुड़े रहते हैं और ऐसी ही एक संस्था हैं आईवा, (इनोवेटिव आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन) जो कैंसर पीड़ितों के लिए शोज करते हैं जिसे एक्ट्रेस दिलजीत कौर चलाती हैं ।
28 सितंबर को मुम्बई के पांच सितारा होटल में होनेवाले इस ब्यूटी शो में जहां कैंसर मरीज भी रैंप पर वॉक करते नज़र आएंगे, वहां पर अनूप जलोटा बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं। और इसी शोज से पहले एक इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने बिग बॉस के लिए ये बात कही कि' मुझे तो ये खबर भी सुनाई गई थी कि बिग बॉस वाले मुझे होस्ट बनाना चाहते हैं पर अभी तक कोई खबर आई नहीं है तो हो सकता हैं मुझे एक मेहमान के तौर पर बुलाया जाए।'
अनूप जी ने कहा, कि' अगर मैं सलमान की जगह होस्ट बनकर आया तो टीआरपी डबल हो जायेगी'। वैसे ये बात सलमान के कानों तक पहुंचेगी तब वो भी सोच में तो पड़ ही जायेंगे कि उन्हें इस बात पर यकीन करना चाहिए या धुंए में उड़ा देना चाहिए।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>