सलमान खान का टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' को लेकर आए दिन नई-नई खबरें आ रही हैं। एक-एक करके शो में शामिल होने वाले कुछ कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ रहे हैं । खबरों के मुताबिक, इस बार मेकर्स ने शो में कॉमनर्स की एंट्री बैन कर दी है । इस बार सिर्फ सेलेब्रिटी ही शो के कंटेस्टेंट होंगे । वहीं, अब एक और सेलेब्रिटी का नाम सामने आया है, जिसे बिग बॉस का ऑफर मिला है ।
खबर है कि कॉमेडियन राजपाल यादव घर के सदस्य के तौर पर नजर आ सकते है। खबरों के मुताबिक, शो के मेकर्स राजपाल यादव को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं। लेकिन अभी राजपाल यादव की तरफ से बिग बॉस का ऑफर स्वीकार करने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
आपको बता दें, कि कुछ समय पहले राजपाल यादव पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था । राजपाल यादव ने साल 2010 में फिल्म 'अता पता लापता' के लिए 5 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था । कर्ज अदायगी के लिए जो चेक उन्होंने दिए थे वो बाउंस हो गए । जिसके बाद मामला कोर्ट में चला ।
कोर्ट ने राजपाल को दोषी करार दिया था । राजपाल यादव ने 3 से 6 दिसंबर 2013 तक जेल में चार दिन काटे थे, जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट की खंडपीठ ने उनकी अपील पर सजा निलंबित कर दी थी । इसके अलावा उन पर 11.20 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया ।
बता दें कि राजपाल यादव ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीता है । उन्होंने 'भूलभुलैया', 'ढोल', 'हंगामा', 'अपना सपना मनी' और 'चुपके चुपके' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है । 47 वर्षीय राजपाल यादव ने 1999 में 'दिल क्या करे' से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था ।