Bigg Boss 16 Latest Promo: Shiv Thakare ने Tina Datta को क्यों किया नॉमिनेट? By Asna Zaidi 24 Jan 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 फिनाले एपिसोड से बस कुछ ही दिन दूर है.बिग बॉस को अपने टॉप 8 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं.वही शो के बीते एपिसोड में टीना दत्ता (Tina Datta) और प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को बुली करते हुए नजर. वहीं इन सब बातों से शालीन इतने ज्यादा भावुक हो जाते है कि उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.टिकट टू फिनाले के लिए होने वाले नॉमिनेशन टास्क में निमृत कौर अहलूवालिया ने प्रियंका को दूसरे लोगों के रिश्तों पर अभद्र टिप्पणी के लिए नॉमिनेट किया.दूसरी ओर, शिव (Shiv Thakare) टीना को नॉमिनेट करते है जिसका प्रोमो (Bigg Boss 16 Latest Promo) सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया हैं. शिव ने टीना को इस वजह के चलते किया नॉमिनेट #BiggBoss16 Nomination Task#NimritKaurAhluwalia Ne Kiya #PriyankaChaharChoudhury Ko Nominate#ShivThakare Ne Kiya #TinaDatta ko Nominate#ShalinBhanot Aur #TinaDatta Ne Aapas Mai Kiya Ek Dusre Ko Nominate#BB16 #BiggBoss pic.twitter.com/OQSL7gve35— suroor hussain (@suroorhussain72) January 23, 2023 बिग बॉस मेकर्स द्वारा शेयर किए गए शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो (Bigg Boss 16 Latest Promo) में निमृत लोगों के बीच गलतफहमियां पैदा करने के लिए प्रियंका को नॉमिनेट करती दिखाई दे रही हैं.जिसके बाद प्रियंका तुरंत जवाब देती है कि निमृत लोग आपके मुंह खोलने का इंतजार कर रहे थे". इसके बाद शिव ठाकरे टीना दत्ता को शालिन भनोट पर टिप्पणी करने के लिए नॉमिनेट करते हैं जब वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे.अपनी बात को जारी रखते हुए शिव टीना को कहते है कि “टीना जब उसकी हालत खराब होते हुए भी आप हंसी मजाक कर रहे हो इंसानियत गेम के लिए नहीं भुलनी चाहिए. इसके बाद शालिन टीना को नॉमिनेशन टास्क के दौरान नॉमिनेट करते हैं और उन्हें फेक बताते हैं.टीना शालीन की बात को रोकते हुए कहती हैं कि शुरू में तुम कहते था कि मुझए तुम फेक नहीं लगती हो. इसके अलावा यहां तक कि टीना ने नॉमिनेट करने के लिए शालीन का नाम लिया जिसके बाद शालीन ने कहा "आई हेट यू टीना दत्ता", टीना टिप्पणी करती है "अब तुम्हारी तबियत ठीक हो गई? घर में अकेले हुए शालीन भनोट View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv) बिग बॉस 16 के पिछले एपिसोड में टीना दत्ता और प्रियंका ने शालीन भनोट का मजाक बनाती हुई नजर आई. इसके बाद, शालीन शिव से कहता है, “प्रियंका जानबूझकर मुझे एक गुस्सैल व्यक्ति की तरह दिखाने के लिए ऐसा कर रही है.वह लगातार यह कहने की कोशिश कर रही है कि मैं मंडली में प्रवेश करने के लिए ऐसा कर रहा हूं". तब शिव और एमसी स्टेन ने शालिन को बताया कि वे केवल मानवता के कारण उसका समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह अकेलापन महसूस कर रहा है.साथ ही शालीन निमृत कौर के सामने रोते हुए कहता है कि ये दोनों लड़कियां (प्रियंका और टीना) दुष्ट हैं.जिसके बाद निमृत उसे शांत करने की कोशिश करती है. #bigg boss winner #Shiv Thakare #bigg boss voting #Bigg Boss 16 Episode #Shalin Bhanot #Nimrit Kaur #Bigg Boss 16 today #BIGG BOSS 16 WINNER #bigg boss 16 vote #shalin bhanot priyanka chahar choudhary #shalin bhanot video #tina shalin #Shiv #Hindi TV Shows #Bigg Boss Season 16 #Priyanka Choudhary #bigg boss 16 contestants #Priyanka Chahar Choudhary #Tina Datta हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article