Bigg Boss 17 1st Nomination Task Episode : Mannara Chopra का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, Vicky Jain को बताया 'डबल स्टैंडर्ड' By Asna Zaidi 17 Oct 2023 | एडिट 17 Oct 2023 11:01 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Bigg Boss 17: टीवी के मशहूर विवादित शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) को शुरु होने में महज 2 ही दिन हुए है. जहां लगातार घर के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. इस बीच बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, शो की शुरुआत में ही बिग बॉस में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं अब वीकेंड नॉमिनेशन से पहले बिग बॉस 17 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान कई कंटेस्टेंट्स ने मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का नाम लिया. मनारा चोपड़ा ने विक्की जैन को बताया 'डबल स्टैंडर्ड' Dil, dimaag aur dum ke khel mein mila Mannara ko chautha D - Dhoka. 😲Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9PM sirf #Colors aur @jiocinema par.#BB17 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@HyundaiIndia@DaburIndia@TRESemmeIndia@AppyFizz@Chingssecret@glancescreen@harpic_india… pic.twitter.com/rCObatHur6— Bigg Boss (@BiggBoss) October 17, 2023 आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो वीडियो में बिग बॉस घर में नॉमिनेशन कराते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स से एक कंटेस्टेंट का नाम लेने के लिए कहा. इसी बीच मनारा चोपड़ा पर निशाना साधते हुए देखा गया. वहीं बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में बिग बॉस ये घोषणा करते हुए कहते है कि "आप मुझे उस कंटेस्टेंट का नाम बताएंगे जो मेरी कास्टिंग सूची में होगा." इसके ठीक बाद एक के बाद एक कई कंटेस्टेंट ने मनारा चोपड़ा का नाम लिया, जिनमें विक्की जैन (Vicky Jain) भी शामिल थे. इसके बाद मनारा चोपड़ा रोते हुए कहती हैं कि जब विक्की ने भी उनका नाम लिया तो उन्हें दुख हुआ. "इतने दोहरे स्टैंडर्ड हैं?" वह आगे कहती है और वादा करती है कि वह और मजबूत होकर वापस लौटेगी. बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट लिस्ट बिग बॉस 17 में शामिल कंटेस्टेंट की बात करें तो इनमें मन्नारा चोपड़ा के अलावा मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट और ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, सना रईस खान, सोनिया बंसल, अनुराग डोभाल, जिग्ना वोरा, फ़िरोज़ा खान, सनी आर्य, रिंकी धवन, अरुण श्रीकांत मशेट्टी और नवीद सोले शामिल है. वहीं बिग बॉस 17 का प्रीमियर 15 अक्टूबर 2023 को हुआ था. यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार और रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियोसिनेमा पर प्रसारित हो रहा है. #bigg boss17 contestants #bigg boss new season17 #biggboss 17 #bigg boss 17 full episode today #bigg boss 17 1st nomination task episode #bigg boss 17 latest news today #bigg boss17 latest news #bigg boss17 latest update hindi #tv latest news in hindi #tv reality shows in india #colors tv bigg big boss17 news in hindi #bigg boss 17 full episode video #bigg boss17 reality show #bigg boss 17 contestants2023 #bigg boss17 news #bigg boss 17 latest episode #bigg boss 17 episode today #bigg boss latest news today #bigg boss 17 episode update today हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article