/mayapuri/media/post_banners/13dcb8e86d3e8d1254ec6146e1f366e29ca1094efd549f973b7bdfe00fb6429c.png)
Bigg Boss 17 Latest Updates: रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां (Bigg Boss 17) सीजन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं बिग बॉस के घर में हर दिन सभी कंटेस्टेंट्स की रणनीति बदलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड़ में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा ने नेटिज़न्स को निराश किया. दरअसल, बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में, दोनों एक्ट्रेस को कथित तौर पर अपने सह-प्रतियोगी मुनव्वर फारुकी की बॉडी शेमिंग करते देखा गया था. जिसको देखने के बाद नेटिज़न्स अब इसे 'शर्मनाक' बताया.
अंकिता और मन्नारा ने उड़ाया मुनव्वर का मजाक
👉Munawar has supported Mannara at each step!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) November 23, 2023
👉Munawar motivated Anurag whenever he felt targetted & humiliated!!
👉Munawar has been always there to listen to Ankita when she was upset!
But what he got in return??
STOP BODYSHAMING ON MUNAWAR#BiggBoss17 #MunawarFaruqui pic.twitter.com/Dd87DumfKZ
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता के साथ मन्नारा और अनुराग मुनव्वर का मजाक बनाते दिखें. मुनव्वर का मज़ाक उड़ाते हुए मन्नारा ने कहा, "वो बहुत जल्दी बुड्ढा हो गया." मन्नारा ने फिर कहा, “वह हंसते हैं और फिर डिस्कनेक्ट हो जाते हैं. उसका इतना गेम चल रहा है कि उसके बाल उड़ रहे हैं?” अंकिता भी उनके साथ शामिल हुईं और बोलीं, "हां हां, उनके क्राउन एरिया को देखिए, उनके सारे बाल उड़ गए हैं". अंकिता ने आगे मुनव्वर के बालों के झड़ने का मजाक उड़ाया और कहा, “हां, उसके सिर को देखो, मुझे लगता है कि जब जिग्ना मैम तेल लगाती होगी तो उन्हें बीच में खाली मिलता होगा”.
बॉडी शेमिंग करने पर भड़के फैंस
Stop exposing your upbringing Anurag, Manara and Ankita!
— amit (@AmitOffline) November 22, 2023
STOP BODYSHAMING ON MUNAWAR#MunawarFaruqui pic.twitter.com/COd6LQD1r3
वहीं इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स अंकिता और मन्नारा को काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर इसे 'शर्मनाक' बताया. उन्होंने कहा कि, “मुनव्वर ने हर कदम पर मन्नारा का साथ दिया है! जब भी अनुराग को निशाना बनाया गया और अपमानित महसूस हुआ तो मुनव्वर ने अनुराग को प्रेरित किया!! जब भी अंकिता परेशान होती थी तो मुनव्वर हमेशा उसकी बात सुनने के लिए मौजूद रहता था! लेकिन बदले में उसे क्या मिला??”. वहीं कई यूजर्स ने बिग बॉस से एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.