/mayapuri/media/post_banners/49b4d917b3efd28416b47a6f0fbe0f7b894f9e98287004fbf9daa47206384624.jpg)
New Year 2024: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए दिन घरवालों के बीच लड़ाई होती रहती है. वहीं शो में इस शनिवार और रविवार नए साल का जश्न मनाया जाएगा. जिसका प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका हैं.
बिग बॉस 17 के घर में मनाया जाएगा नए साल का जश्न
?si=LC70C4EFpNMXJihb
आपको बता दें कि बिग बॉस17 का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें मुनव्वर फारूकी ये कहते हुए नजर आ रहे है कि इस साल की आखिरी रात. तो आप सभी तैयार हो जाएं साल 2023 को बाय बाय करने करने के लिए और साल 2024 का वेलकम करने का.
सलमान खान ने आयशा खान से पूछा उनका मकसद
PROMO #BIGGBOSS17 WKW #AyeshaKhan tells #MunawarFaruqui mujhe apni shakal mat dikhana in life pic.twitter.com/GAO4HBfzVg
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 29, 2023
दरअसल वीकेंड के वार का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान आयशा से उनका मकसद पूछते हुए नजर आ रहे हैं जिसके जवाब में वह कहती है कि मुझे माफी चाहिए थी. इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि माफी नेशनल टीवी पर आपको चाहिए?सलमान फिर मुनव्वर से कहते है कि झगड़े हर एक बीच होते है लेकिन ऐसे नेशनल टीवी पर आकर नहीं है मुनव्वर. स्टैंड अप कॉमेडी में पता नहीं क्या-क्या बोल जाते हो यार, यहां पर मुंह नहीं खुलता आपका. जिस तरह आपका रिश्ता दिख रहा है वो नराजगी वाला दिख नहीं रहा. ये क्या गेम चल रहे हैं यार.