/mayapuri/media/post_banners/20af59c5897a521c3d5314772aebc5e2dc66fef4d10571879eef296f7cbeeba4.jpg)
बिग बॉस 10 में पहली बार सलिब्रीटिज के साथ कॉमनर को भी घर में एन्ट्री करने का मौका मिला था। उस सीजन का विनर भी एक कॉमनर मनवीर गुर्जर बना था। मनु पंजाबी, मनवीर, नितिभा और लोकेश ने कॉमनर के तौर पर ऐन्ट्री कर सबको खूब एंटरटेन किया। अब बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी को लेकर एक खबर सामने आ रही है। लोकेश जहां सिंपल लुक और अपनी चुलबुली हरकतों की वजह से ऑडियंस को एंटरटेन कर रही थी अब वो इसके उलट बेहद हॉट हो गई है। उनकी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में लोकेश को देख पहचानना मुश्किल हो रहा है। वेल लोकेश के इस ग्लैरस अवतार को देख कहना गलत नहीं होगा की वो भी एक्टिंग में हाथ आज़माने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई हैं।