/mayapuri/media/post_banners/d577101eebc8860017bde2e1c65ae6f89fbd1beafa4765d30268c4f30d6b1d7b.png)
Bigg Boss OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) के घर में हर दिन किसी न किसी बात को लेकर हंगामा होता रहता है. बिग बॉस से अब तक 3 कंटेस्टेंट बाहर जा चुके हैं. वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 का पहला किसिंग सीन भी सामने आ गया है. शो के नए एपिसोड में जाद हदीद (Jad Hadid) और आकांक्षा पुरी (Akansha Puri) फ्रेंच किस करते नजर आए. दोनों का ये किसिंग सीन 30 सेकेंड लंबा है. इसके साथ ही यह वीडियो मीडिया पर आते ही काफी वायरल हो गया. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स जैड हदीद और आकांक्षा पुरी को खूब ट्रोल भी कर रहे हैं.
ट्रोर्ल्स के निशाने पर आया सलमान खान का शो
#SalmanKhan had said he will let #BiggBossOTT2 contestants cross the line, Lets see who he reacts to this Kiss by #AkankshaPuri and #JadHadid pic.twitter.com/ZFV1h3J80d
— The Khabri (@TheKhabriTweets) June 29, 2023
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के नए एपिसोड में अविनाश सचदेव ट्वारा दिए गए एक टास्क में जाद हदीद और आकांक्षा पुरी को 30 सेकेंड तक किस करते देखा गया. आकांक्षा और जाद को किस करते देख परिवार के कुछ सदस्य थोड़े असहज भी दिखे. वहीं इस वीडियो के बाद शो और सलमान खान को ट्रोल भी किया जा रहा है. एक यूजर ने सलमान खान पर निशाना साधते हुए लिखा, 'सलमान खान ने तो कहा था ये एक फैमिली शो है.'
किसिंग सीन पर सलमान का होगा ये रिएक्शन
Salman bhai ne toh kaha tha show parivarik rahega 🌚🌚😭😭.
— beingmuzaffarali2727 (@MdMuzafarali) June 29, 2023
Weekend ka intzar hai bhai ka Reaction kya hota ispar#BiggBossOTT #FukraInsaan #AbhishekMalhaan #Akankshapuri#Jadhadid#BiggBoss pic.twitter.com/OOQlfTTWEQ
जाद हदीद एक लेबनानी मॉडल है जो दुबई में रहते है. वह तलाकशुदा है और उनकी एक छोटी बेटी है. आकांक्षा पुरी कुछ समय के लिए बिग बॉस 13 में नजर आई थीं और उन्होंने रियलिटी शो मीका दी वोहती जीता था.बिग बॉस ओटीटी 2 इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ और इसकी मेजबानी सलमान खान कर रहे हैं. हालांकि, सलमान ने शो में चीजों को 'संस्कारी' रखने की बात कही थी, भले ही यह ओटीटी पर दिखाया गया हो. हमें आश्चर्य है कि वीकेंड का वार पर जाद और आकांक्षा के किस सीन के बारे में उनका क्या कहना होगा.