/mayapuri/media/post_banners/18db9bc76ec3cef3a7c5a258804369182c58117666b79afc22b63f5870e9b3c3.png)
Bigg Boss OTT 2: सलमान खान (Salman Khan) का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. इस बीच दर्शकों ने बिग बॉस ओटीटी 2 के एक सीन में बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को दिखाते हुए एक फोन देखा. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे के पास रखा मिला फोन
बिग बॉस ओटीटी 2 के स्क्रीनशॉट में कंटेस्टेंट पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे को गार्डन एरिया में बातचीत करते हुए दिखाया गया है.पूजा के बगल में सोफे पर एक स्मार्ट फोन देखा जा सकता है.इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी. एक व्यक्ति ने पोस्ट पर टिप्पणी की, “अब तो सबूत मिल गया.... ये है बिग बॉस की सच्चाई.” एक अन्य ने कहा, "जो लोग अभी भी विश्वास नहीं कर रहे हैं कि यह स्क्रिप्टेड है." कई लोगों को याद आया कि कैसे एल्विश यादव ने एक बार बिग बॉस के घर में पूजा भट्ट के पास एक सेल फोन होने का उल्लेख किया था.
ये भी पढ़े: Ileana D’Cruz ने बेटे Koi Phoenix Dolan संग शेयर की तस्वीर
एल्विश यादव कर चुके हैं पहले इस फोन का जिक्र
वहीं इससे पहले एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने कथित तौर पर कहा था कि उसने पूजा के फोन पर एलिमिनेशन के बारे में एक नोटिफिकेशन देखा था, जिस पर उसने जवाब दिया था, "ओह, आपने इसे फोन पर देखा था, मैंने इसे बाहर छोड़ दिया होगा".
ये भी पढ़े: Siddique Death: बॉडीगार्ड के निर्देशक सिद्दीकी का हार्ट अटैक से हुआ निधन
बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले वीक में जिया शंकर, एल्विश यादव और मनीषा रानी एलिमिनेशन में फंस गए हैं. दावा किया जा रहा है कि मिड वीक एविक्शन में जिया बाहर हो जाएंगी. शो में अभिषेक, पूजा भट्ट और बबीका फाइनल में पहुंच गए हैं.