/mayapuri/media/post_banners/4380ca5cb737a9c0d179634351158e647b1c08a0a97cbd27e0dcb996d4766976.jpg)
एवं एंटरटेनमेंट दिग्गज - ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइसेस लिमिटेड बॉलीवुड का सबसे बड़ामहोत्सव यानी ज़ी सिनेअवॉर्ड्स लेकर आ रहाहै, एक ऐसा शोजिसने अपनी शुरुआत सेही सिनेमा में उत्कृष्टता काजश्न मनाया और कई चमकतेसितारों, फिल्म मेकर्स और टेक्नीशियनों केप्रेरणादायक सफर को सम्मानितकिया है. दुनिया भरके फैंस इस सबसेबड़ी एंटरटेनमेंट नाइट के गवाहबनेंगे, जब शनिवार 18 मार्चको शाम 7.30 बजे, ज़ी सिनेमा, ज़ी टीवी और ज़ीके स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म ज़ी5 पर ‘मारुतिसुज़ुकी अरेना प्रेज़ेंट्स ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2023‘ का प्रसारण किया जाएगा.
/mayapuri/media/post_attachments/de8a600b70f3420708e0a55c0c6e11cae8abc3342a93bc248da07cc8abd01f51.jpg)
जहां इस अवॉर्डसमारोह में मनोरंजन जगतके सबसे हॉट सितारोंने शानदार परफॉर्मेंसेस पेश कीं, वहींबॉलीवुड की बिजली यानीकियारा आडवाणी के रोमांचक एक्टने इस शाम कोयादगार बना दिया. कियाराने तू चीज़ बड़ी, चंडीगढ़ में, बुर्ज खलीफा, हसीना पागल दीवानी, सौदाखरा खरा और बेशकबिजली जैसे अपने सबसेबेहतरीन गानों पर डांस करतेहुए माहौल में गर्मी बढ़ादी. कियारा एक विशाल आकर्षकपक्षी की पीठ परबैठकर एक भव्य एंट्रीकरते हुए बेहद आकर्षकनजर आईं.
/mayapuri/media/post_attachments/5d8e70fc02e017bcaf38ac1e246089645738dfd3fbca2dc471ad181a2b13a805.jpg)
सुनहरे रंग के सैगुइनजंपसूट से लेकर रेडस्कर्ट और अंत मेंएक लाइम-ग्रीन लहंगापहने कियारा ने अलग-अलगआउटफिट्स बदले और अपनेस्टाइल और अंदाज़ केसाथ सब पर छागईं. वाह कियारा! लगताहै कि आप जबर्दस्तरोशनी और धमाके केसाथ दर्शकों को दीवाना बनानाबखूबी जानती हैं. ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2023, मारुति सुज़ुकी अरेना द्वारा प्रस्तुत किया जा रहाहै और इसे ऑलन्यू ऐप्पी फिज़, डाबर वीटा, कोलगेट, ऐमेज़ॉन द्वारा को-पावर कियागया है और कैडबरीज़डेयरी मिल्क, जॉय लेमन फेसवॉश, गिप्पी मसाला नूडल्स और गार्नियर कलरनेचरल्स इसके स्पेशल पार्टनर्स हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/4e0e3b83882dcdb11d61cea7aced6203395d03d93eca6f766edeec7db46b2884.jpg)
इन सभी धमाकेदार परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए मारुति सुज़ुकी अरेना प्रेज़ेंट्स ज़ी सिने अवॉर्ड्स, शनिवार 18 मार्च को, ज़ी सिनेमा, ज़ी टीवी और ज़ी के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)