Advertisment

भारतीय क्रिकेट स्टार, तेज बॉलर मोहम्मद शमी की जीवनी एक बायोपिक फिल्म के लिए अच्छा मसाला हैं

author-image
By Sharad Rai
New Update
भारतीय क्रिकेट स्टार, तेज बॉलर मोहम्मद शमी की जीवनी एक बायोपिक फिल्म के लिए अच्छा मसाला हैं

मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में  भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के दौरान क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारों का जमघट देखने लायक था. फॉर्मर मैनचेस्टर यूनाइटेड स्टार डेविड बेकहम जो यूनिसेफ के ब्रांड अम्बेसडर बनकर इनदिनों भारत मे हैं, वे भी वानखेडे मैदान में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ मोहम्मद शमी की बॉलिंग देखने मे निहाल थे. वहां उपस्थित पर्दे के फिल्म स्टार्स जान अब्राहम, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी आदि के मन मे  यही भाव थे कि जैसे वे शमी की बायोपिक फिल्म देख रहे हों.

बुधवार को एक ऐतिहासिक प्रदर्शन में, तेज सनसनी मोहम्मद शमी ने 50 ओवर के विश्वकप इतिहास में अपना नाम रोशन किया, जिसमे टूर्नामेंट में एक भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्व श्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े दिए गए. शमी के असाधारण सात विकटों ने सुर्खियां बना दिया. भारत ने मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्वकप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर 70 रन की जीत हासिल की.

वर्ल्डकप सेमीफाइनल देखकर मीडिया और दर्शक सेमिफाइनल को 'शमी फाइनल' बोलने लगे. मैच देखते लोगो ने कहा - 'सलाम है उसे, जादूगर है वह, महान क्रिकेटर है.' इस खिलाड़ी पर बायोपिक बननी चाहिए.यह ब्लॉकबस्टर होगी.

शमी की जिंदगी ट्विस्ट से भरी है.इसमें एक शानदार फिल्म की सारी सामाग्री है.मोहम्मद शमी पर  पिछले वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा नही खेलने का आरोप लगाया गया था, टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच हार गई. शमी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैकड़ों मैसेज छोड़े गए. जिसमे कहा गया था कि वह 'गद्दार' है और उसे भारतीय टीम से बाहर कर देना चाहिए. दुबई में हार के बाद शमी आलोचना का मुख्य लक्ष्य बने. भले ही तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने माना कि उनका पक्ष 'आउट प्ले' हुआ था. "मोहम्मद शमी के लिए हम सबको खेद महसूस हुआ."

2018 में इस तेज गेंदबाज की पत्नी हसीन जहां ने उनपर  कई स्त्रियों से संबंध और घरेलू शोषण का आरोप लगाया था. हालांकि शमी ने आरोपों से इनकार किया, लेकिन उन्हें गुस्से का सामना करना पड़ा. उन्होंने टीम इंडिया के साथ अपना केंद्रीय अनुबंध खो दिया क्योंकि उनके खिलाफ कई धाराएं दर्ज की गई थी.

क्रिकेट और खेल के अलावा शमी के जीवन का एक पहलू लोगों के लिए कुछ करने का बुलंद हौसला रखना भी है.वह हेयर प्लांट के लिए प्रतिबद्ध डॉ.अरिका बंसल और डॉ. प्रदीप सेठी के साथ हेयर रिस्टोरेशन प्रोसीजर के साथ जुड़े हैं.भारत के कई क्लिनिक्स, युगेनिक्स हेयर साइंस से जुड़े हैं. वह मेन्टल हेल्थ और मोटिवेशन के लिए प्रेरक संदेशों के लिए जाने जाते हैं.क्रिकेट ब्रांड्स से जुड़े हैं.दिल्ली, मुम्बई और  हैदराबाद की कई क्लिनिक्स के साथ कोलिब्रेशन करते हैं.

शमी की जिंदगी रोलर कोस्टर राइड की तरह रही है, इसलिए फिल्म निर्माताओं के लिए मोहमद शमी की जिंदगी एक बेहतरीन फिल्म की विषयवस्तु हो सकती है. ध्यान दिलाने जैसा है कि फिल्म निर्माता मोहम्मद शमी पर अच्छी बायोपिक फिल्म बना सकते हैं.उनके जीवन मे एक अच्छी पटकथा की सारी सामाग्री है. और, अगर कोई फिल्म बनाता है तो यह बायोपिक हमारी टीम इंडिया के महान क्रिकेटर को सलाम होगी.

Advertisment
Latest Stories