Advertisment

अंडरवर्ल्ड डॉन्स की बायोपिक के बीच आई डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक ..देखिये पोस्टर 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अंडरवर्ल्ड डॉन्स की बायोपिक के बीच आई डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक ..देखिये पोस्टर 

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का ट्रैंड चल रहा है। जब सब डॉन्स कि बायोपिक ख़त्म हो गई तो तो उनके परिवार के सदस्यों कि बायोपिक बनाने लगे पता नहीं ऐसी बायोपिक्स दिखाकर इन्हे क्या मिल जाएगा या लोग इनसे क्या सीखेंगे। खैर जो एक अच्छे मैसेज वाली फिल्म देखने के शौकीन हैं उनके लिए एक खुशखबरी है कि अब भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जिंदगी पर जल्द ही बायोपिक आने वाली है जिसका पोस्टर इसरो चेयरमैन एएस किरण कुमार ने लॉन्च किया। यह फिल्म 'डॉ. अब्दुल कलाम' को डेडिकेटेड है जिसे तेलुगू प्रोड्यूसर अनिल सुंकारा और अभिषेक अग्रवाल बना रहे हैं। अनिल सुंकारा ने फिल्म के लिए राज चेंगप्पा द्वारा दिवंगत कलाम पर लिखी किताब के भी राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म में कलाम साहब की निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें भी दिखाई जाएंगी। चलो बॉलीवुड न सही लेकिन साउथ में तो लोग कुछ अच्छा कर रहे हैं।

Advertisment

Advertisment
Latest Stories