New Update
/mayapuri/media/post_banners/916e86771d67ac0983b3831e280bfb04aa0f34665e59b74aca832b0fb7da96e7.png)
करगिल युद्ध के हीरो रहे परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन वृत पर आधारित फिल्म-'शेरशाह' 2 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस बायोपिक फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी और इस फिल्म के बाद उनको काफी बड़ी पहचान मिली थी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले निर्मित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में जावेद जाफरी भी नजर आएंगे। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे।संदीप श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई कहानी पर बनी इस फिल्म के निर्देशक विष्णुवर्धन हैं।/mayapuri/media/post_attachments/96a6c8eee010875344bf8f316da8099f7772645d858a01cf7a24574e1cfb50d7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/96a6c8eee010875344bf8f316da8099f7772645d858a01cf7a24574e1cfb50d7.jpg)
संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय
Latest Stories