फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार आर.डी. बर्मन पर जल्द बनेगी बायोपिक

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार आर.डी. बर्मन पर जल्द बनेगी बायोपिक

बॉलीवुड में खिलाडियों और नेताओं कईं बायोपिक बनी है बनने जा रही है. अब हाल ही में सिंगर्स पर भी बायोपिक बनने की तैयारी शुरू हो गयी है. जी हाँ बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार आर.डी. बर्मन उर्फ पंचमदा के गानों के आज भी सब लोग दीवाने है। सूत्रों के मुताबिक पंचमदा की जिंदगी पर बनी फिल्म अब जल्द ही बड़े परदे पर नजर आएगी।

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार आर.डी. बर्मन पर जल्द बनेगी बायोपिक

उनकी बायोपिक बनाने का जिम्मा बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसनजीत चटर्जी ने लिया है। उन्होंने आकाश गुप्ता और अरुन्वा जॉय सेनगुप्ता के साथ मिलकर आर.डी बर्मन की बायॉपिक के राइट्स भी ले लिए हैं। वैसे बायोपिक से पहले आर.डी बर्मन की बायॉग्रफी साल 2015 में लॉन्च हुई थी, इस किताब का नाम 'आर.डी बर्मन: प्रिंस ऑफ म्यूजिक' है, इसे राइटर खगेश देव बर्मन ने लिखा है। इस किताब में पंचम दा की निजी जिंदगी के अलावा बॉलीवुड की पहचान वेस्टर्न म्यूजिक से करवाई थी।

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार आर.डी. बर्मन पर जल्द बनेगी बायोपिक

वैसे बायोपिक बनेगी यह तो तय हो गया है लेकिन इस फिल्म में आर डी बर्मन का किरदार कौन निभाएगा इसकी अभी कोई खबर सामने नही आई है। हानी में पत्नी आशा भोसले का किरदार कौन निभाएगा यह भी अभी तय होना बाकि है। मंगेशकर परिवार का क्या योगदान होगा? अब तक यह प्रॉजेक्ट शुरुआती दौर में हैं। निर्माता पंचम दा की कहानी पर एक सीरीज भी बना सकते हैं। खबरों की मानें तो पंचमदा की बायोपिक अगले साल तक रिलीज़ हो सकती है।

Latest Stories