Advertisment

फिर से हनीमून कपल बने बिपाशा बसु और करन सिहं ग्रोवर, देखें हॉट फोटोशूट

author-image
By Sangya Singh
New Update
फिर से हनीमून कपल बने बिपाशा बसु और करन सिहं ग्रोवर, देखें हॉट फोटोशूट

लगता है बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों फिल्मों से ज्यादा पति पर फोकस कर रही हैं। बिपाशा आजकल फिल्मों में कम और पति के साथ ज्यादा नज़र आती हैं। फिर चाहे वो कोई फोटोशूट हो या विज्ञापन। दोनों हर जगह साथ ही नज़र आते हैं। हाल ही में, दोनों ने ट्रैवल एंड लेज़्योर इंडिया मैगजीन के लिए ये फोटोशूट करवाया है।

Advertisment

दरअसल, इस ट्रैवल मैगजीन ने अपना वेडिंग और हनीमून का स्पेशल इश्यू लॉन्च किया है। इस इश्यू में बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर को इस पेज पर जगह मिली है। दोनों ही इस फोटोशूट में बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। बिपाशा बसु और ट्रैवल मैगजीन दोनों ने ही ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

आपको बता दें, जल्द ही बिपाशा बसु और उनके पति करम सिंह ग्रोवर एक साथ फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम है ‘आदत’। फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरु हो चुकी है और करीब 45 दिनों में शूटिंग पूरी हो जाएगी। इस फिल्म में बिपाशा एक पुलिस अफसर और करण एक बिजनसमैन के रोल में नज़र आएंगे।

फिल्म 'आदत' को सिंगर मीका सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को भूषण पटेल डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि कहानी विक्रम भट्ट ने लिखी है। आपको बता दें, 3 साल पहले बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर हॉरर फिल्म ‘अलोन’ में एक साथ नज़र आए थे।

Advertisment
Latest Stories