/mayapuri/media/post_banners/7fc7db13f9505fd205cd9da952db7d6bb3133863d3997cbb456a93cd94998428.png)
Bipasha-Karan Revealed Daughter Face: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने कुछ महीने पहले एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है. कपल ने अपनी बेटी का नाम देवी (Devi) रखा है. फैंस ये देखने के लिए बेताब थे कि करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और बिपाशा की बेटी कैसी दिखती है. बिपाशा ने पहली बार अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर की हैं.
बिपाशा बसु ने दिखाई बेटी देवी की तस्वीर (Bipasha-Karan Revealed Daughter Face)
/mayapuri/media/post_attachments/3b1dba79a1dd57bba0c1ea3a235df3cba0083f5566cc00ef66d3f0118f05401b.jpg)
आपको बता दें कि बिपाशा बसु ने खास फैन्स के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पांच महीने की बेटी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में, देवी ने एक पिंक फ्रॉक पहने नजर आ रही हैं जिस पर 'डैडीज प्रिंसेस' लिखा था और इसे एक मैचिंग बो हेयरबैंड के साथ पेयर किया था. वह एक खूबसूरत मुस्कान बिखेरती हुई नजर आ रही थीं और बेहद प्यारी लग रही थीं. उनकी मुस्कान ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. वहीं बिपाशा ने बेटी देवी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैलो वर्ल्ड, आई एम देवी'. देवी की इस फोटो पर फैन्स ने कमेंट किए हैं. इस पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट कर बिपाशा और करण को बधाई दी है. वहीं काजल अग्रवाल ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "सबसे प्यारी छोटी मंचकिन, छोटी देवी को प्यार और आशीर्वाद." सुजैन खान ने लिखा, "वह बेहद खूबसूरत हैं, भगवान आपको ढेर सारा प्यार दें डार्लिंग.
प्रेगनेंसी को लेकर बिपाशा ने कहीं ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/cefba59b4f656eb648ed92c19507cdcf16e533f32b6511371a340be9211a4f68.jpg)
वहीं साल 2022 सितंबर में एक इंटरव्यू में बिपाशा ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान हुए संघर्षों के बारे में बताया था. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "हालांकि आगे आने वाली किसी भी प्लान के लिए मुझे तैयार नहीं किया जा रहा था. मेरी प्रेगनेंसी के पहले कुछ महीने बेहद कठिन थे. लोग मॉर्निंग सिकनेस के बारे में बात करते हैं, मैं दिन भर बीमार रहती थी. या तो मैं अपने बिस्तर पर या शौचालय में. मैं मुश्किल से खा पाता था और मेरा वजन बहुत कम हो गया था. कुछ महीनों के बाद ही मुझे लगा कि बीमारी की यह भयानक लहर कम हो गई है". बता दें बिपाशा और करण साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे और एक नई जिंदगी की शुरुआत की. शादी के छह साल बाद वे माता-पिता बने. बिपाशा के साथ करण की यह तीसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट से शादी की थी. लेकिन ये दोनों ही शादियां ज्यादा दिन तक नहीं चल सकीं. एक साल डेट करने के बाद करण और बिपाशा ने शादी करने का फैसला किया.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)