/mayapuri/media/post_banners/f132502ee6a3557ff0e954fca778953bc4dc7cd32438f22f89ddd905e16d8c7c.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके डैशिंग हस्बैंड करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है जिसके बाद दोनों प्राउड पेरेंट्स अब अपनी बेटी की केयर करने में बिज़ी हैं. वही बिपाशा जिस तरह अपने फैंस को अपनी ज़िन्दगी की हर हरकत से अपडेट रखती है वही हाल ही में बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी देवी की पहली पिक्चर फैंस के साथ शेयर की जिसके बाद फैंस का उनकी बेटी के लिए जमकर प्यार उमड़ने लगा. बिपाशा और करण के फैंस काफी लम्बे समय से उनकी बेटी का चेहरा देखने के लिए उत्साहित और बेताब थे, तो वही अब जब बिपाशा ने अपनी बेटी देवी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तबसे ही फैंस का प्यार साफ़ देखा जा रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/f8baede2593f48cd6f70970cb2bef85eee02aacb166613ce23555f82a61e82be.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bfdfcd790c6848f0043a9c14076128ce8c14c89f804c84beee7c6be56e5670e2.jpg)
तस्वीर में आप देख सकते है बेटी देवी पापा करण की गोद में है. हालांकि बिपाशा ने इस फोटो में भी पूरी तरह से बेटी को सामने नहीं किया है. उन्होंने बेटी का चहेरा वाइट हार्ट इमोजी से छुपा दिया है. बिपाशा ने ये प्यारी सी फैमिली पिक्चर शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा जो बेहद ही इमोशनल था. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “एक स्वीट बेबी एंजल बनाने के लिए हमारी रेसिपी। आप (करण) का चौथाई कप,मेरा चौथाई कप,मां के आशीर्वाद और प्यार का आधा कप,जादू और कमाल के साथ,इंद्रधनुष सार की 3 बूंदें, एंजल डस्ट, यूनिकॉर्न वाले स्पार्कल और सभी चीजें दिव्य,मसाला: स्वाद के अनुसार क्यूटनेस और स्वादिष्टता।”
/mayapuri/media/post_attachments/681a94a1cf91517b0518bf7824610dc374d62ecf2070db727909a85e40097019.jpg)
आपको बता दे, बिपाशा और करण ने साल 2016 में एक दूसरे से शादी की थी, और बिपाशा ने इसी साल अगस्त के महीने में फैंस को प्रेग्नेंट होने की ख़ुशख़बरी दी थी और ये पहली बार है जब बिपाशा ने पति करण और बेटी देवी के साथ ये तस्वीर शेयर की है. फैंस की बात करें तो फैंस इस तस्वीर को देख और कैप्शन तस्वीर के नीचे लिखे इस कैप्शन को पढ़कर बेहद भावुक हो गए है वही साथ ही तीनों को ऐसे देख बेहद खुश भी है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)