Advertisment

टैलेंटेड ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर घरेलू महिला से बनी डकैत

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
टैलेंटेड ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर घरेलू महिला से बनी डकैत

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक टैलेंटेड ऐक्ट्रेस हैं। जिनका जन्म 1989 में मुंबई में हुआ था और आज अपने जन्म दिन पर वह 28 वर्ष की हो गई हैं। भूमि के पिता एक मराठी हैं और उनकी माँ हरयाणवी हैं। फिल्मों में काम करने से पहले भूमि यशराज फिल्म्स में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम करती थीं। उसी दौरान निर्देशक मनीष शर्मा ने भूमि का ऐक्टिंग के प्रति उनका इंट्रेस्ट देखा और उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए ऑफर किया। भूमि ने भी तुरंत इस फिल्म के लिए हां कर दिया।

Advertisment

दम लगा के हाइशा

2015 में आई भूमि की पहली फिल्म ‘दम लगा के हाइशा’ जो की एक इंडियन हिंदी रोमांटीक कॉमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन शरत कटारिया ने किया था। इस फिल्म में भूमि के साथ एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे और इस फिल्म के रोल के लिए भूमि ने अपना 27 किलो वजन बढ़ाया था। इस फिल्म में लोगों ने भूमि को काफी पसंद भी किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की थी और इस फिल्म में भूमि को उनके रोल की ऐक्टिंग के लिए भी उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था। bhumipednekar dum laga haisha

टॉयलेट: एक प्रेम कथा

फिर 2017 में आई भूमि की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ एक इंस्पायर्ड हिंदी फिल्म थी जिसका निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया। इस फिल्म में भूमि के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे। इस फिल्म की कहानी ग्रामीण इलाकों में स्‍वच्‍छता के महत्‍व जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारीत थी। फिल्‍म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छ भारत अभियान से प्रेरित थी। यह फिल्म 11 अगस्त 2017 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में भी भूमि को लोगों ने अपना काफी प्यार दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ तक कि कमाई की। toilet-ek-prem-katha

शुभ मंगल सावधान

भूमि की यह फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ भी 2017 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक हिंदी कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म को आर एस द्वारा निर्देशित किया गाया था। इस फिल्म में भूमि के साथ एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना लिड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म 1 सितमबर 2017 में रिलीज हुई थी। ‘शुभ मंगल सावधान’ एक तमिल फिल्म, ‘कल्याण समाल सदाम’ की रीमेक है, जो 2013 में रिलीज हुई थी।  इस फिल्म के लिए भी भूमी को फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था ।shubh-mangal-saavdhan-

लस्ट स्टोरीज़

हाल ही में भूमि में ने एक वेब सीरीज में भी काम किया है। फिल्म की कहानी शादी से पहले अफेयर, शादी, शादी के बाद अफेयर से लेकर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप और लिव-इन रिलेशनशिप, यानि कि फिल्म कई तरह से मर्द और औरत के रिश्ते में से औरतों के पक्ष को एक्सप्लोर करती है। इस वेब सीरीज में भूमि के साथ राधिका आप्टे, आकाश थोसार , नील भूपलम, मनीषा कोइराला, संजय कपूर, जयदीप अहलावत, कियारा आडवाणी , विक्की कौशल, नेहा धूपिया भी नजर आऐ थे। lust stories

सोन चिड़िया

भूमि इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सोन चिड़िया’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत शिंह राजपूत ,मनोज बाजपेई, आशुतोष राणा भी नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है। bhumi-pednekar-

वैसे तो भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वह काफी हॉट फोटोशूट कराती रहती है। उनके फैंस को भी उनकी तस्वीरें काफी पसंद आती हैं।

Advertisment
Latest Stories