बर्थडे स्पेशल: इन फिल्मों ने बदली आमिर खान की किस्मत, सभी रहीं सुपरहिट By Mayapuri Desk 13 Mar 2019 | एडिट 13 Mar 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर खान आज 54 साल के हो गए हैं। आमिर का जन्म 14 मार्च 1965 को मुबंई में हुआ था । आमिर अपने फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार को निभा चुके हैं। आमिर के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता थे जबकि उनके चाचा नासिर हुसैन एक फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे। आमिर एक फिल्मी परिवार से हैं और इसीलिए बचपन से उनकी रूचि एक्टिंग की ओर रही है। बता दें, कि आमिर को बॉलीवुड में काम करते हुए 35 साल हो गए हैं। पिछले तीन दशक से आमिर लोगों को अपना दीवाना बनाते आये हैं। आमिर को भारत सरकार ने साल 2003 में पद्म श्री और 2010 में पद्म भूषण से नवाजा था। आइए आज आमिर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी 10 बेहतरीन फिल्में हैं, जिन्होंने आमिर को सुपरस्टार बना दिया... 1- फिल्मः अंदाज अपना अपना (1994) आमिर खान की फिल्म ' अंदाज अपना अपना' आज भी दर्शकों के लिए एंटरटेन फिल्मों में से एक मानी जाती है। लोग आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। हालांकि फिल्म ने शुरुआती दौर में बॉक्स पर बड़ा कमाल नहीं किया था लेकिन बाद में फिल्म ने कलेक्शन में तेजी से रफ्तार पकड़ी थी। फिल्म ने 90 के दशक में 5 करोड़ तक का बिजनेस किया था। इस फिल्म में आमिर और सलमान एक साथ देखे गए। इस कॉमेडी रोमांटिक फिल्म में भोपाल के लड़के अमर का रोल आमिर ने किया और लोगों को खूब हंसाया। 2- फिल्मः राजा हिंदुस्तानी (1996) आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में ' राजा हिंदुस्तानी' का नाम सबसे ऊपर आता है। फिल्म में आमिर के अपोजिट करिश्मा कपूर थी, जिन्होंने फिल्म में शानदार एक्टिंग की थी । दर्शकों ने फिल्म में करिश्मा के अभिनय की बहुत तारीफ की थी। यह फिल्म दोनों के लिए ब्लॉकबस्टर रही थी। बता दें, कि फिल्म का कलेक्शन 43 करोड़ के लगभग था, जो कि उस दौरान बहुत बड़ी रकम मानी जाती थी। 3- फिल्मः गु़लाम (1998) फिल्म ' गुलाम' में आमिर एक टपोरी के लुक में भी दिखे और एक बॉक्सर के भी। इस फिल्म में आमिर ने सिद्दार्थ मराठे सिद्धू का कैरेक्टर प्ले किया था। फिल्म में आमिर के अपोजिट रानी मुखर्जी थीं। ये फिल्म जबरदस्त हिट रही और उस साल का बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड भी आमिर के नाम हो गया। 4- फिल्मः फना (2006) ' फना' फिल्म में आमिर ने रेहान कादरी का किरदार निभाकर सबको हैरान कर दिया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त चली। फिल्म में आमिर के अपोजिट काजोल थीं। जिन्होंने अंधी लड़की का रोल निभाया था। फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया गया था। 5- फिल्मः रंग दे बसंती (2006) फिल्म ' रंग दे बसंती' में आमिर एक अलग ही लुक में नज़र आए। इस फिल्म में आमिर ने दलजीत सिंह डीजे का रोल किया। फिल्म के बीच-बीच में वो चंद्रशेखर आजाद का किरदार निभाते भी नजर आए। फिल्म देशभक्ति पर आधारित थी। 6- फिल्मः तारे जमीन पर (2007) फिल्म ' तारे जमीन पर' को खुद आमिर खान ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में आमिर ने एक ऐसे टीचर का रोल निभाया जो स्पेशल चाइल्ड बच्चे को समझता है और उसे प्रमोट भी करता है। इस फिल्म में आमिर राम शंकर निकुंभ बने थे। फिल्म बेहद भावनात्मक थी और दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। 7- फिल्मः गजनी (2008) मिस्ट्री ड्रामा फिल्म ' गजनी' में आमिर ने फिर एक अनोका कमाल कर दिखाया। फिल्म में आमिर डबल कैरेक्टर में दिखे और जबरदस्त तरीके से देशभर में छा गए। इस फिल्म में आमिर बिजनेस मैन संजय सिंघानिया बने जो बाद में शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस हो जाता है। 8- फिल्मः 3 इडियट्स (2009) '3 इडियट्स' फिल्म सुपरडुपर हिट हो गई। इस फिल्म के लिए आमिर ने काफी मेहनत की थी। खुद से आधी उम्र का दिखने के लिए आमिर ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कराया। इस फिल्म ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय तमाम पुरस्कार जीते। इस फिल्म में आमिर ने रैंचो यानी रंछोड़ दास चांचड़ का किरदार निभाया था। 9- फिल्मः धूम-3 (2013) साल 2013 में आई विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म धूम 3 में आमिर ने डबल रोल निभाया। इस फिल्म में आमिर साहिर खान और समर खान के रूप में दिखे। दोनों ही रोल में आमिर ने जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन करके दिखाया। फिल्म हिट साबित हुई। 10- फिल्मः पीके (2014) फिल्म ' पीके' से आमिर ने ये साबित कर दिया कि स्टारडम पाना आसान बात नहीं। इस फिल्म में आमिर की एक्टिंग की खूब तारीफें हुईं। पीके के रोल में आमिर को इस फिल्म में भोजपुरी बोलते हुए देखा और सुना गया। आमिर की बाकी सभी फिल्मों से ये फिल्म काफी अलग थी। #Aamir Khan #Birthday Special #aamir khan superhit films #happy birthday aamir khan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article